Advertisment

राजस्थान की बड़ी जीत के बाद जानिए क्या कहा कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन ने

हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत के बाद राजस्थान के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच विजेता संजू सैमसन की प्रतिक्रिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson

राजस्थान ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में अपना पहला मैच हैदराबाद को 61 रनों से बुरी तरह पराजित कर जीता। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में हैदराबाद केवल 149 रन बना पाई।

Advertisment

राजस्थान के शीर्ष-5 खिलाड़ियों ने ताबतोड़ बल्लेबाजी की जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने 55 रन बनाए। वहीं, जोस बटलर ने 35, देवदत्त पडिक्कल ने 41 और अंत में शिमरन हेटमायर ने आकर तूफानी 32 रन बनाए। 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम का आगाज बेहद खराब रहा। उन्होंने पावरप्ले में टूर्नामेंट इतिहास का सबसे कम स्कोर 14 बनाया।

बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से हैदराबाद की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। हालांकि, एडिन मारक्रम, रोमारियो शेफर्ड और वाशिंगटन सुंदर ने जरूर पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। राजस्थान के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा व स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। संजू सैमसन को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पराजित कप्तान केन विलियमसन:

Advertisment

हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की थी जिससे हमारे पास मौके भी बने थे। अब तक हुए मुकाबलों में नई गेंद से मदद और स्विंग मिली है। हम विरोधी टीम को झटका देने के करीब थे लेकिन बदकिस्मती से हमारे पक्ष में कुछ नजदीकी फैसले नहीं गए। विकेट काफी अच्छी थी और राजस्थान ने बढ़िया बल्लेबाजी की। हमारे लिए कई सारी चीजें हैं जिसपर हमें काम करना होगा। आपको सकरात्मक होकर आगे बढ़ना पड़ता है।

(नो बॉल) हमारे लिए सामान्य नहीं है। यह हमारे लिए आश्चर्य करने वाला था और इसे हम दोहराना नहीं चाहेंगे। हम उन क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है जिनमें हम सुधार कर सकते हैं। (उमरान मलिक पर) बहुत उत्साहित करने वाला खिलाड़ी है। उसके पास तेज गति है, उम्मीद है वह बतौर क्रिकेटर विकास करता है। वह युवा है और पिछले साल से मिले थोड़े अनुभव को इस्तेमाल कर बेहतर बनेगा। बल्ले से परेशानी हो रही थी क्योंकि शुरुआत में गेंद हरकत कर रही थी। आज हमारा दिन नहीं था।

विजयी कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन:

मुझे लगता है कि जैसा हमने सोचा था, यह उससे अलग विकेट थी। यदि आप टेस्ट मैच लेंग्थ पर गेंदबाजी करें तो पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। कोई दीर्घायु लक्ष्य निर्धारित नहीं है। खुश हूं कि टीम की जीत में योगदान दे पाया। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया है। मैंने रन बनाने के सही मौके चुने और कोशिश की कि विकेट पर समय बिता सकूं। संगकारा जैसे लीडर से मुझे काफी सहायता मिली। सही एकादश चुनने के पीछे काफी दिमाग लगा है। इस सीजन हम बड़े सपनों के साथ आए हैं। हमारे मालिक हमारा अच्छा ख्याल रखते हैं। टूर्नामेंट में काफी अच्छी टीमें हैं इसलिए हम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Sanju Samson Hyderabad Rajasthan