Advertisment

लखनऊ की पहली जीत के बाद उनके और चेन्नई के कप्तानों की रही ये प्रतिक्रियाएं

लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत तो जानिए उनके कप्तान केएल राहुल और प्लेयर ऑफ द मैच एविन लुईस की प्रतिक्रियाएं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने इंडियन टी-20 लीग में अपना जीत का खाता आखिर खोल ही लिया, जब उन्होंने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने तीन गेंदें शेष रहते जीत हासिल की। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद लखनऊ ने दो विकेट जल्दी खो दिए।

Advertisment

इसके बाद एविन लुईस ने एक छोर संभालते हुए चेन्नई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 23 गेंदों में नाबाद 55 रन ठोक दिए। उन्हें युवा आयुष बडोनी का बढ़िया साथ मिला जिससे दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को दो अंक दिलाए।

इससे पहले चेन्नई ने भी बल्ले से कमाल का आगाज किया जिसमें रोबिन उथप्पा का आक्रामक अर्धशतक था। वहीं, मोईन अली और शिवम दुबे ने जोड़ बनाकर आकर्षक पारियां खेली। जहां मोईन ने 160 के करीब की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए, वहीं दुबे ने 30 गेंदों में 49 रन बना डाले। अंत में दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना जलवा बिखेरते हुए चेन्नई को 210 रनों तक पहुंचा दिया।

Advertisment

हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही थी, रोबिन और शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन फील्डिंग में यदि आप कैच पकड़ते हैं तो ही आप मैच जीत सकते हैं। हमें उन मौकों को भुनाना चाहिए था। मैदान पर ओस बहुत थी जिसके कारण गेंद हाथ से फिसल रही थी। अगली बार हमें गीली गेंद से अभ्यास करना होगा। हमने पहले छह और बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल:

रवि बिश्नोई का दिल बड़ा है और एक युवा लड़के को ध्यान में रखते हुए उसमें जूझने की भूख है। उसमें गीली गेंद के साथ वापसी करने का चरित्र है। वह ऐसा व्यक्ति है जो आगे बढ़ना और सीखना चाहता है। वह स्पिन कोच के साथ समय बिताता है। इसका श्रेय विजय दहिया और गौतम गंभीर को जाना चाहिए। वे लोग ही बडोनी को लेना चाहते थे। उसकी बल्लेबाजी शानदार रही है, साथ ही वह गेंदबाजी भी कर सकता है। भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार खोज।

आप खुद को कुछ ओवर दे सकते हैं। एक-दो बाउंड्री अगर मिल जाएं तो यह आपको शांत कर देती है। हमें वह शुरुआत मिली जो हम बड़े लक्ष्य के लिए चाहते थे। मैंने उन्हें (एविन लुईस) पहले गेम से पहले कहा था कि वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, फिर चाहे कुछ भी हो जाए। स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, वह सिर्फ एक तरीका जानते हैं। उनकी टाइमिंग काफी बेहतर हो गई है। खिलाड़ियों को आकर मैच जिताते हुए देखकर अच्छा लगा। कप्तान के चेहरे पर मुस्कान ला देता है।

Advertisment

प्लेयर ऑफ द मैच एविन लुईस ने क्या कहा:

बहुत अच्छी पिच थी, जब आप सेट हो जाते हो तो इसपर रन बनाना आसान है। मैंने सिर्फ अपनी ताकत और क्षमता का समर्थन किया। मुझे लगता है कि वह (आयुष बडोनी) बहुत आत्मविश्वासी व्यक्ति है। मैंने उसे नेट्स में देखा। मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।

Cricket News Ravindra Jadeja KL Rahul Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow