Advertisment

Indian T20 League 2022: मैच 9 & 10 प्रिव्यू, शनिवार को डबल हेडर में मुंबई बनाम राजस्थान और दिल्ली बनाम गुजरात के बीच होगी टक्कर

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शनिवार 2 अप्रैल डबल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई और राजस्थान के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Delhi

Delhi

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शनिवार 2 अप्रैल को डबल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई और राजस्थान के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। राजस्थान की टीम जीत के साथ, जबकि मुंबई हार के बाद खेलने पहुंचेगी। वहीं दूसरा मैच दिल्ली और गुजरात के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों ही टीमें एक-एक जीत के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी।

Advertisment

राजस्थान ने इंडियन टी20 लीग 2022 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। उसने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच 61 रन से जीता। दूसरी ओर मुंबई को अभी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करनी है। उन्हें उनके पिछले मैच में दिल्ली के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मैच जानकारी-

  • राजस्थान बनाम मुंबई, मैच-9
  • स्थान-डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख व समय- 2 अप्रैल, 2022 दोपहर 3:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, और प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी।

Advertisment

मैच-10 प्रिव्यू

गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ पर शानदार जीत दर्ज की थी। मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कप्तान पांड्या (33), राहुल तेवतिया (नाबाद 40 रन), मैथ्यू वेड (30) और डेविड मिलर (30) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई को हराया। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए ललित यादव (48 नाबाद), अक्षर पटेल (38 नाबाद) और पृथ्वी शॉ (38) ने शानदार पारियां खेलीं।

मैच जानकारी-

  • दिल्ली बनाम गुजरात, मैच-10
  • स्थान- एमसीए स्टेडियम, पुणे
  • तारीख व समय- 2 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली- पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात- शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण एरोन, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Gujarat Delhi Rajasthan