/sky247-hindi/media/post_banners/uvTGvmSrdMelpkmldzvp.jpg)
(Photo Credit BCCI/IPL)
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण अप्रैल 2022 में शुरू होगा और इससे पहले एक मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह मेगा ऑक्शन दिसंबर के अंत या जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में होगा। हालांकि इस बीच सभी 8 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट आज 30 नवंबर तक बीसीसीआई को भेजने को कहा गया है।
माना जा रहा है कि एक बार रिटेंशन पूरा हो जाने के बाद टीमें मेगा ऑक्शन के लिए अपनी प्रक्रिया के लिए काम कर सकती हैं। खिलाड़ियों के रिटेंशन की बात करें तो अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है और टीमें एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने की इच्छा रख सकती हैं। अगर टीमें चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो उनमें तीन भारतीय व एक विदेशी खिलाड़ी का संयोजन या दो भारतीय व विदेशी खिलाड़ी का संयोजन हो सकता है।
इंडियन टी-20 लीग 2022 के अप्रैल में होने की संभावना
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मेगा ऑक्शन दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में होने की संभावना है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इससे पहले खबर थी कि इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 2022 अप्रैल के पहले हफ्ते से खेला जायेगा और फाइनल जून के पहले हफ्ते में होगा। नये सीजन की शुरुआत गत चैंपियन चेन्नई करेगी, लेकिन प्रतिस्पर्धियों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
चेन्नई धोनी को, जबकि मुंबई रोहित शर्मा को रिटेन करेगा
इस साल दो नई टीमें इंडियन टी-20 लीग में खेलेंगी और खिताब के लिए लड़ेंगी। उन्हें मेगा ऑक्शन के बाहर कुछ खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति है और ये खिलाड़ी अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किये गये होंगे। हालांकि अंतिम रिटेंशन की लिस्ट संबंधित फ्रेंचाइजी द्वारा आधिकारिक नहीं हुई है, लेकिन टीमों के रिटेंशन को लेकर धारणायें बिल्कुल स्पष्ट हैं।
माना जा रहा है कि चेन्नई फ्रेंचाइजी महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करेगा, जबकि दिल्ली ऋषभ पंत को अपने साथ बरकरार रखेगा। इसके अलावा मुंबई अपने कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साथ रखेगा।