मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू, जानिए 12 और 13 फरवरी को कितने बजे से लगेगी खिलाड़ियों की बोली

मेगा ऑक्शन के कितने बजे से शुरू होगा, इसको लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। यह 12 और 13 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL auction. (Photo Source: Twitter)

IPL auction. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है और यह दो दिवसीय ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगा। इस बीच मेगा नीलामी कितने बजे से शुरू होगी, इसको लेकर भी अब स्थिति साफ हो गई है। मेगा नीलामी दोनों दिन सुबह 11 बजे शुरू होगी, जहां से हर पल की खबर मिलती रहेगी। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है।

Advertisment

आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'टाटा आईपीएल ऑक्शन 2022 लगभग नजदीक है, जहां आपकी पसंदीदा टीमों का भविष्य तय किया जाएगा! यहीं से उनकी सफलता की राह शुरू होगी। 12-13 फरवरी सुबह 11 बजे से मेगा ऑक्शन की हर पल पर रखें नजर।'

इस साल से खेलेंगी दो नई टीमें

टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में दो और टीम खेलेंगी। इस प्रकार आगामी संस्करण से यह लीग 10 टीमों का हो जाएगा। दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइटन्स है। इन दोनों टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट के जरिए चुना है।

Advertisment

लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना है, जबकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को चुना। केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे।

केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि अहमदाबाद पांड्या को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इस साल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 355 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं, जबकि 228 कैप्ड क्रिकेटर हैं।

मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे बड़े नाम

कुछ बड़े नाम जैसे रविचंद्रन अश्विन, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और फाफ डु प्लेसिस मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। कुल 48 खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि 20 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News