/sky247-hindi/media/post_banners/d878jD08W9LBe9x5LeNF.jpg)
(Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में लीग चरण के मुकाबले इस समय खेले जा रहे हैं। वहीं इस सीजन के फाइनल और प्लेऑफ मैचों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित हो सकते हैं। फिलहाल इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ और अहमदाबाद को प्लेऑफ की मेजबानी सौंपी जा सकती है और यह फैसला इस सीजन दो नई टीमों की जुड़ने की वजह से लिया जा सकता है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो लखनऊ पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी कर सकता है, जबकि अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी सौंपी जा सकती है।
जल्दी ही लिया जाएगा फैसला
एक सूत्र ने स्पोर्ट्स टॉक से बातचीत में बताया, चूंकि इस साल लखनऊ और गुजरात की टीमें शामिल हुई हैं और यह बहुत अच्छा होगा यदि प्लेऑफ मैच क्रमशः लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित किए जाए। जिसकी चर्चा हमने कुछ दिन पहले की है। जल्द ही हमारी बैठक होगी और अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो आप लखनऊ और अहमदाबाद को प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करते हुए देख सकते हैं।
वर्तमान में सभी लीग मैच महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे के चार स्थानों पर खेले जा रहे हैं और भाग लेने वाली सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ये सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम, जबकि पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित होने वाले हैं।
इसके अलावा दो नई फ्रेंचाइजी गुजरात और लखनऊ के जुड़ने से इस साल टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गई है, जिससे मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 74 हो गई है। इसका मतलब है कि लीग चरण के दौरान 70 मैच और फाइनल समेत प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे।