Advertisment

क्वालीफायर-2 प्रिव्यू: फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान से भिड़ेगी बैंगलोर, ऐसी हो सकती प्लेइंग इलेवन

इंडियन टी-20 लीग 2022 का दूसरा क्वालिफायर मैच शुक्रवार को बैंगलोर और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच शुक्रवार को बैंगलोर और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर में लखनऊ को हराने के बाद बैंगलोर की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी और फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

Advertisment

दूसरी तरफ पहले क्वालिफायर मैच में राजस्थान को गुजरात से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब भी उसके पास एक मौका है। अगर राजस्थान शुक्रवार को बैंगलोर को हराने में कामयाब हो जाती है, तो वह फाइनल में पहुंच सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।

करो या मरो मुकाबले में बुधवार को बैंगलोर को आगे बढ़ने के लिए फाफ डु प्लेसिस, कोहली और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की जरूरत थी, लेकिन रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़कर टीम को जीतने लायक स्कोर बनाने में मदद की। शुक्रवार को भी पाटीदार पर सबकी नजरें होंगी। बैंगलोर ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे हौसला बढ़ा होगा।

दूसरी तरफ राजस्थान की टीम गुजरात के खिलाफ मिली हार को भूलना चाहेगी। जोस बटलर, संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी शीर्ष क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, टीम की गेंदबाजी इकाई ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। टीम बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर-2 में ओबेद मैककॉय को ड्रॉप कर सकती है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

टूर्नामेंट का दूसरा क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद की संभावना है। इस प्रकार शुक्रवार को हाई स्कोरिंग मुकाबला नहीं होने की उम्मीद है। यहां 160 से 180 के बीच का स्कोर अच्छा होगा। टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करने का प्रयास करेंगे।

मैच जानकारी-

Advertisment
  • राजस्थान बनाम बैंगलोर, क्वालीफायर-2
  • तारीख- 27 मई, 2022
  • समय- शाम 7:30 बजे IST
  • स्थान- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-

बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Sanju Samson Rajasthan Bangalore Faf du Plessis