इंडियन टी-20 लीग 2022 का आगाज हुए महज दो हफ्ते हुए हैं और अभी से राजस्थान को तगड़ा झटका लगा है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे इस सीजन केवल एक मैच हैदराबाद के खिलाफ खेले थे जो कि राजस्थान का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला था।
नाथन कूल्टर-नाइल हुए चोट लगने के कारण लीग से बाहर
राजस्थान फ्रेंचाइजी ने कूल्टर-नाइल के बाहर होने की खबर ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए दी। इसमें बताया गया कि यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मैच में चोटिल हो गया था। नाथन को यह चोट गेंदबाजी करने के दौरान लगी जिससे वे अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए। उस मैच में उन्होंने अपने तीन ओवरों में 48 रन खर्च कर दिए। इसके बाद वे टीम के अगले दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाए।
राजस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के जाने की खबरों का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, "अगली बार मिलने तक लिए अलविदा, एनसीएन। आप बहुत जल्द फिट हो जाएं।" राजस्थान ने मेगा नीलामी में कूल्टर-नाइल को उसके 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। अब देखना होगा कि फ्रैंचाइज़ी उनके स्थान पर किसे टीम में शामिल करने का फैसला करती है।
Until we meet again, NCN. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2022
Speedy recovery. 🤗#RoyalsFamily | #HallaBol | @coulta13 pic.twitter.com/XlcFUcTg5L
राजस्थान की टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत
भले ही कूल्टर-नाइल एक मैच खेलकर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं लेकिन उनकी कमी राजस्थान को नहीं खली है। सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान ने सीजन की शानदार शुरुआत की है, जहां उन्होंने तीन में से दो मैच जीते हैं व एक हारा है। वे 4 अंक लेकर इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। पहले ही मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से मात दी थी, जबकि मुंबई को उन्होंने 23 रनों से हराया था।
हालांकि, अपने तीसरे मुकाबले में उन्हें बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में भी वे एक समय जीत की तरफ अग्रसर हो रहे थे। राजस्थान के लिए अब तक जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, इस बार टीम की गेंदबाज काफी मजबूत नजर आ रही है। युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा की चौकड़ी के आगे विपक्षी टीमें पस्त हो रही हैं।