/sky247-hindi/media/post_banners/7QO7oRF0jGdJJDn0DFvt.png)
Rajat Patidar. (Photo Source: IPL/BCCI)
कहते हैं किस्मत पलटने में देर नहीं लगती। यह कहावत इंडियन टी-20 लीग 2022 में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए सही साबित हो रही है क्योंकि वे लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन में से दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं, अब भारत के ही रजत पाटीदार पर भी लागू होती है जिसका कारण है बैंगलोर टीम से उनका जुड़ना।
बैंगलोर से जुड़ ही गए रजत पाटीदार
फरवरी में हुई मेगा नीलामी में नहीं बिक पाए रजत पाटीदार को बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली इस टीम ने पाटीदार को चोटिल लवनिथ सिसोदिया के स्थान पर शामिल किया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज सिसोदिया को बैंगलोर ने ऑक्शन में 20 लाख रुपये देकर खरीदा था। रजत अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में बैंगलोर से जुड़े हैं। गौरतलब है कि पाटीदार पिछले सीजन इसी टीम से खेल चुके हैं।
इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में रजत पाटीदार ने बैंगलोर से चार मैच खेलते हुए 71 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 17.75 का था। वहीं, टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 31 मुकाबलों में 138.64 की स्ट्राइक रेट और 30.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं। इसके अलावा 28 वर्षीय इंदौर के इस खिलाड़ी ने 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 40.43 की औसत से 2588 रन बनाए हैं, जिनमें सात शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
अगर बैंगलोर के टूर्नामेंट में खेल की बात करें तो डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक में जीत व एक में हार मिली है। बैंगलोर के अगला मैच राजस्थान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 अप्रैल को खेला जाएगा। टीम इस समय अंकतालिका में छठे स्थान पर है। नए कप्तान के नेतृत्व में उतरी बैंगलोर से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी क्योंकि फाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बतौर कप्तान खासे सफल रहे हैं।