इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात की एंट्री हुई है। इन दोनों को मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी जिसमें केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान जाइए बड़े सितारे इन्होंने अपनी टीम में लिए। इसी में एक नाम शुभमन गिल का था जो पहले कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए थे। अब वही गिल ने अपनी पुरानी टीम के साथी के गेंदबाजी एक्शन की नकल की है।
शुभमन गिल को आई पुरानी टीम कोलकाता के साथी खिलाड़ी की याद
शुभमन गिल ने चार साल कोलकाता फ्रेंचाइजी का इंडियन टी-20 लीग में प्रतिनिधित्व किया। उनके लीग करियर की शुरुआत ही कोलकाता के साथ हुई थी, जिसके कारण उनका अपनी पुरानी टीम के साथ खास लगाव है। हालांकि, कोलकाता ने गिल को 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था जिसके बाद गुजरात ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
22 वर्षीय गिल का यह लगाव तब साफतौर पर देखने को मिला जब वे कोलकाता के स्टार स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारी। कोलकाता के खिलाफ अगले मैच से पहले गुजरात टीम के अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन को ऐसा करते हुए देखा गया। इसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा किया जिसके पश्चात यह काफी वायरल हो गया है। सभी कहने लगे कि गिल ने एकदम हूबहू नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल की है।
ये रहा वो वायरल वीडियो:
View this post on Instagram
शुभमन गिल ने भले ही कोलकाता के साथ अपना परचम ना लहराया हो लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा जरूर दिखाई थी। उन्हें बस वहां लगातार मौके नहीं मिले जिसके कारण वे अपनी जगह स्थायी नहीं कर पाए। हालांकि, अब गुजरात में आने के बाद गिल बतौर सलामी बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं जिसका फायदा टीम को भी हो रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने बेहतरीन आगाज करते हुए 6 मैचों में पांच जीत हासिल की है और वे फिलहाल अंकतालिका में शीर्ष पर हैं।
अब गुजरात का अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 23 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा, जिसे जीतकर वे प्लेऑफ की तरफ कदम और नजदीक करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाना चाहेंगे।