Advertisment

शुभमन गिल ने अभ्यास सत्र में कोलकाता के पूर्व साथी खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन की उतारी नकल

गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता के पूर्व साथी खिलाड़ी सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारी जिसका वीडियो हुआ वायरल।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman Gill. (Photo Source: Instagram)

Shubman Gill. (Photo Source: Instagram)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात की एंट्री हुई है। इन दोनों को मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी जिसमें केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान जाइए बड़े सितारे इन्होंने अपनी टीम में लिए। इसी में एक नाम शुभमन गिल का था जो पहले कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए थे। अब वही गिल ने अपनी पुरानी टीम के साथी के गेंदबाजी एक्शन की नकल की है।

Advertisment

शुभमन गिल को आई पुरानी टीम कोलकाता के साथी खिलाड़ी की याद

शुभमन गिल ने चार साल कोलकाता फ्रेंचाइजी का इंडियन टी-20 लीग में प्रतिनिधित्व किया। उनके लीग करियर की शुरुआत ही कोलकाता के साथ हुई थी, जिसके कारण उनका अपनी पुरानी टीम के साथ खास लगाव है। हालांकि, कोलकाता ने गिल को 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था जिसके बाद गुजरात ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

22 वर्षीय गिल का यह लगाव तब साफतौर पर देखने को मिला जब वे कोलकाता के स्टार स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारी। कोलकाता के खिलाफ अगले मैच से पहले गुजरात टीम के अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन को ऐसा करते हुए देखा गया। इसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा किया जिसके पश्चात यह काफी वायरल हो गया है। सभी कहने लगे कि गिल ने एकदम हूबहू नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल की है।

Advertisment

ये रहा वो वायरल वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)

शुभमन गिल ने भले ही कोलकाता के साथ अपना परचम ना लहराया हो लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा जरूर दिखाई थी। उन्हें बस वहां लगातार मौके नहीं मिले जिसके कारण वे अपनी जगह स्थायी नहीं कर पाए। हालांकि, अब गुजरात में आने के बाद गिल बतौर सलामी बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं जिसका फायदा टीम को भी हो रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने बेहतरीन आगाज करते हुए 6 मैचों में पांच जीत हासिल की है और वे फिलहाल अंकतालिका में शीर्ष पर हैं।

अब गुजरात का अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 23 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा, जिसे जीतकर वे प्लेऑफ की तरफ कदम और नजदीक करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाना चाहेंगे।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shubman Gill Gujarat