Advertisment

मैच 3: तीन कारण जिससे बैंगलोर को मिली पंजाब के खिलाफ हार

बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद मैच में शिकस्त झेली, जिसके पीछे 3 प्रमुख कारण रहे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मैच 3: तीन कारण जिससे बैंगलोर को मिली पंजाब के खिलाफ हार

पंजाब ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया, जिसमें उन्होंने बैंगलोर को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पराजित किया। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में नए युग में प्रवेश के साथ बैंगलोर के लिए कुछ सकारात्मक पहलू निकलकर सामने आए, साथ ही यह भी हुआ कि पुरानी गलतियाँ दोहराई गईं।

Advertisment

यदि प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को अपना पहला खिताब जीता है तो उन्हें अपने खेल में बदलाव करने होंगे। इस आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिलेगा कि पंजाब के खिलाफ बैंगलोर की हार के तीन प्रमुख कारण क्या रहे।

ये रहे बैंगलोर की हार के 3 कारण:

1) खराब गेंदबाजी:

Advertisment

बल्लेबाजों द्वारा शानदार 205 रन बनाने के बाद बैंगलोर के फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम यह मैच अपने नाम कर लेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनके पास एक अच्छा गेंदबाजी क्रम था जिसमें पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल शामिल हैं। हालांकि, हर बार की तरह बैंगलोर की गेंदबाजी में काफी खामियां निकलकर आई।

मोहम्मद सिराज से उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़िया शुरुआत को वे टूर्नामेंट में बरकरार रखते हुए नेतृत्व करेंगे लेकिन वे पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं चटका पाए। बैंगलोर की अंतिम ओवरों में गेंदबाजी भी बहुत बेकार रही जिसका पंजाब के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया।

2) फील्डिंग:

Advertisment

जैसा कि सबको पता है, कैच लेकर आप मैच जीत सकते हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी इसी बता का जिक्र किया कि उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच ओडियन स्मिथ का कैच छोड़ा और वे बैंगलोर के हाथ से जीत छीन ले गए। इसके अलावा मैदान पर कई बार गेंद रोकने में भी बैंगलोर के खिलाड़ियों से गलतियाँ हुई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

3) अतिरिक्त रन:

बैंगलोर की हार में अतिरिक्त रनों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। भले ही पंजाब ने बहुत सारे अतिरिक्त रन लुटाए लेकिन बैंगलोर को इस एहसान का बदला नहीं चुकाना था। 16वें ओवर में वाइड ने इसे काफी महंगा भी बना दिया। कुल मिलाकर बैंगलोर ने 22 अतिरिक्त रन दिए।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Bangalore