युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने स्टेडियम में ही शुरू कर दी प्यार भरी बातें करना

कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने स्टेडियम में ही पत्नी धनश्री वर्मा से प्यार भरी बातें शुरू कर दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal and Dhanashree (Photo Source: RR/Instagram)

Yuzvendra Chahal and Dhanashree (Photo Source: RR/Instagram)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 30वें मैच में राजस्थान और कोलकाता के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। राजस्थान ने हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मैच को सात रनों से अपने नाम किया जिसमें निश्चित रूप से युजवेंद्र चहल द्वारा ली गई एक बेहतरीन हैट्रिक ने मदद की। इस हैट्रिक के बाद युजवेंद्र चहल को अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से स्टेडियम में बातें करते हुए देखा गया।

Advertisment

कुल पांच विकेट लेने वाले चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर कोलकाता के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। हालाँकि, मैच के बाद उन्हें अपनी पत्नी धनश्री के साथ एक मजेदार सत्र में शामिल होते देखा गया। यह कई मौकों पर देखा गया है कि धनश्री वर्मा अपने पति चहल का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में पहुंचती हैं जो कल भी हुआ।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा स्टेडियम में ही करने लगे प्यार भरी बातें

राजस्थान ने जब मैच को अंतिम ओवर में सात रन से जीत लिया तो ड्रेसिंग रूम जाते वक्त युजवेंद्र चहल और स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच प्यार भरी बातें देखने को मिली। चहल जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो धनश्री ने स्टैंड्स से ही उनकी टांग खींचने की कोशिश की। उन्होंने चहल से हैट्रिक को लेकर पूछा, साथ ही खुद के बबल से बाहर निकलने पर युजी की प्रतिक्रिया भी जाननी चाही।

इस मजाकिया नोंकझोंक का वीडियो राजस्थान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान के मालिक ने भी अंत में गूगली डालते हुए यह कह दिया कि जितना प्यार धनश्री युजवेंद्र चहल से करती हैं, उससे कहीं ज्यादा प्यार फ्रेंचाइजी इस स्टार भारतीय स्पिनर से करता है।

Advertisment

ये रहा वो वीडियो

वहीं, मैच के दौरान चहल ने अपने वायरल पोज़ को दोबारा पेश किया। जब उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की तो ख़ुशी के मारे वो मैदान पर दौड़ते रहे और फिर वे चिल वाली मुद्रा में लेट गए। इसे देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस का खूब मनोरंजन हुआ, साथ ही सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल पूरी तरह छा गए। दूसरी तरफ, चहल ने मैच में पांच विकेट लेकर पर्पल कैप रेस में आगे निकलते जा रहे हैं, जहां उनके अब 17 विकेट हो चुके हैं।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Rajasthan