/sky247-hindi/media/post_banners/1dE45fLGjrm2o2gInpxs.jpg)
(Image Source: Twitter)
इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। सभी फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है। वहीं चेन्नई ने भी कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। अब मिनी ऑक्शन में वह टीम को मजबूत करने की ओर देख रही होगी।
डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, महेश तीक्षणा जैसे खिलाड़ी पहले ही टीम का हिस्सा है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन पर मिनी ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।
1. हैरी ब्रूक
Harry Brook (Image Source: Twitter)इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। 20-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड से साथ सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें हैरी ब्रूक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 पारियों में 79.33 की औसत से 238 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.01 का रहा।
यहां तक कि हाल ही में पाकिस्तान में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक ने तीन शतक बनाए। ऐसे में इंडियन टी-20 लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में वह सभी फ्रेंचाइजी की नजर में होंगे। वहीं चेन्नई भी इस धाकड़ बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने की ओर देख रही होगी। हैरी ब्रूक 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर उपलब्ध होंगे।
2. रीजा हेंड्रिक्स
Reeza Hendricks (Image Source: Twitter)दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज शीर्ष क्रम में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक खेले 48 मैचों में 125.41 के स्ट्राइक रेट से 1372 रन बनाए हैं। वह 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले वह इंग्लैंड और आयरलैंड में टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
इन दोनों सीरीज में हेंड्रिक्स सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इंग्लैंड में उन्होंने तीन मैचों में 60 की औसत और 156.52 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए, जबकि आयरलैंड में रीजा हेंड्रिक्स ने दो मैचों में 58 की औसत से 116 रन बनाए। इसलिए एमएस धोनी की चेन्नई इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए उन्हें टीम में शामिल कर सकती है। रीजा हेंड्रिक्स की बेस प्राइस 50 लाग रुपये होगी।
3. रोमारियो शेफर्ड
Romario Shepherd (Image Source: Twitter)चेन्नई फ्रेंचाइजी इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण के लिए वेस्टइंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। पिछले संस्करण में रोमारियो शेफर्ड हैदराबाद के लिए खेले थे। तब उन्होंने तीन मैचों में 29 की औसत और 141.46 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। इसके अलावा गेंद के साथ तीन मैचों में तीन विकेट भी लिए।
उन्होंने सुपर 50 कप में गुयाना के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। रोमारियो शेफर्ड ने सात मैचों में 10 विकेट चटकाने के साथ दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। उनके स्लो कटर लीग के आगामी संस्करण में कारगर साबित हो सकते हैं। ऐसे में वह चेन्नई टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं। रोमारियो शेफर्ड का बेस प्राइस 50 लाख रुपये होगा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)