इंडियन टी-20 लीग मौजूदा क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध टूर्नामेंटों में से एक है। इस महंगे लीग में हर साल पूरे विश्व से खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए भारत आते हैं। पिछले सीजन में गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने पहले टूर्नामेंट में ही खिताब जीता था। अब फैंस और टीमें दोनों ही साल 2023 के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली भी इंडियन टी-20 लीग की एक जानी-मानी फ्रेंचाइजी है। हालांकि, ऋषभ पंत पिछली बार अपनी टीम का नेतृत्व करने में विफल रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम 14 मैचों में 14 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर थी। अब अगले सीजन के लिए मिनी-नीलामी होने वाली है। ऐसे में क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार खबर है की दिल्ली तीन खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है।
शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भारत और मनदीप सिंह पर लटकी है तलवार
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अगले सीजन से पहले शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भारत और मनदीप सिंह को रिलीज करना चाहती है। शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार ऑलराउंडर को दूसरी टीमों में जाते देखकर दिल्ली के फैंस बेहद ही चिंतित हो सकते हैं। हालांकि, इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर 2022 तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जमा करने के लिए कहा है। पिछली रिपोर्टों के अनुसार, उस नीलामी की संभावित तारीख 16 दिसंबर 2022 हो सकती है।
बता दें कि ट्रांसफर/ट्रेड विंडो नीलामी से बस एक सप्ताह पहले तक ही खुली रहेगी। फिर, यह दिसंबर के मध्य में ऑक्शन के खत्म होने के बाद खुलेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली ने राज्य बोर्डों को एक पत्र में कहा था कि, “पुरुषों के इंडियन टी-20 लीग का अगला सीजन ‘होम और अवे फॉर्मैट; होगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घर और विरोधी टीम के घर में मुकाबले खेलेंगी” साथ ही अगले साल के लिए सैलरी पर्स को भी बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है। इसलिए, सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखेंगी।