इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण के लिए ऑक्शन की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हर साल आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। यह खबर इंडियन टी-20 लीग के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण धूमल के लीग को दुनिया का प्रमुख लीग बनाने के बयान के एक दिन बाद आया है।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने आगामी संस्करण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसलिए मिनी ऑक्शन में सभी टीमें पसंदीदा खिलाड़ियों को बनाए रखने का प्रयास करेंगे। 2023 मिनी ऑक्शन के लिए हर टीम को 5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई है। यानी जो पर्स 90 करोड़ रुपये था, उसे बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
पंजाब पिछले साल मेगा ऑक्शन से सबसे अधिक बची हुई राशि (3.45 करोड़ रुपये) के साथ मिनी ऑक्शन में शामिल होगा। वहीं चार बार की चैंपियन चेन्नई 2.95 करोड़ रुपये और बैंगलोर 1.55 करोड़ रुपये के साथ शामिल होंगे।
पंजाब ने बनाया धवन को कप्तान
इससे पहले पंजाब ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। वहीं हाल ही में दो बार की विजेता कोलकाता ने आगामी संस्करण के लिए टेन डोशेट को फिल्डिंग कोच नियुक्त किया है। जबकि जेम्स फोस्टर को आगामी संस्करण के लिए सहायक कोच के रूप में पदोन्नत किया गया है।
गुजरात ने जीता टूर्नामेंट का पिछला संस्करण
इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण की बात करें तो इसमें काफी बदलाव देखने को मिले थे। दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और गुजरात के भाग लेने से टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला गया था। गुजरात की टीम ने सभी को चौंकाते हुए इंडियन टी-20 लीग के अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने गुजरात की अगुवाई की थी।