मिनी-ऑक्शन 2023 (MINI AUCTION 2023): एक मजबूत टीम बनाने के लिए सभी फ्रेंचाईजी पूरी तैयारी कर रही है। 15 नवंबर 2022 को इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है। इसके साथ ही, टीमों ने दूसरी टीम से ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची भी साझा की।
अब सभी टीमें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी-ऑक्शन का इंतजार कर रही हैं। फैंस ऑक्शन में अपनी फ्रेंचाइजी के फैसलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कि टीम किस खिलाड़ी के लिए अपने पैसे बहाएगी। लेकिन, अब खबरें आ रही हैं कि ऑक्शन को फिर से शेड्यूल किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी इंडियन क्रिकेट बोर्ड से इसे पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध कर सकती हैं।
क्यों मिनी-ऑक्शन (MINI AUCTION 2023) को फिर से किया जा सकता है शेड्यूल?
करीबी सूत्रों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी इंडियन क्रिकेट बोर्ड से इस ऑक्शन के तारीख में बदलाव का अनुरोध करना चाह रही हैं। बता दें कि, मिनी-ऑक्शन (MINI AUCTION 2023) क्रिसमस से दो दिन पहले 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है। इसलिए, फ्रेंचाइजी के पास उनके विदेशी सपोर्ट स्टाफ की सेवाएं नहीं हो सकती हैं। क्योंकि वे छुट्टी पर होंगे।
इसलिए, सभी टीमें एक रिशेड्यूल तारीख की मांग कर करेगी, जब उनके साथ उनके सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहें। हालांकि, यह केवल बोर्ड पर निर्भर करेगा कि वे तारीख को बदलने का फैसला करेंगे या नहीं। रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो कुल 163 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। जबकि सभी टीमों से कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है।
वहीं, सैम करन, बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन जैसे कई खिलाड़ियों के ऊपर इस आगामी ऑक्शन में बड़ी बोली देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि, इस बार इंडियन टी-20 लीग का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने को बेताब होंगी। गुजरात फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट के अगले संस्करण की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में करेगी और इस बार भी उनकी कोशिश रहेगी की वह ट्रॉफी अपने नाम करे।