इंडियन टी-20 लीग 2023 मिनी ऑक्शन को लेकर अपडेट आई सामने, इस तारीख को होगी खिलाड़ियों की नीलामी

इस बीच खबर आ रही है कि इंडियन टी-20 लीग 2023 संस्करण के लिए ऑक्शन की तारीख 16 दिसंबर है और बैंगलोर में आयोजित होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग का 16वां संस्करण 2023 में खेला जाना है। हर साल आयोजित होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच खबर आ रही है कि 2023 संस्करण के लिए ऑक्शन की तारीख 16 दिसंबर रखे जाने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisment

इसके साथ पर्स की राशि को भी बढ़ा दिया जाएगा, यानी जो पर्स 90 करोड़ रुपये था, उसे बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को बैंगलोर में होगा।

पिछला संस्करण मुंबई और पुणे में खेला गया

इंडियन टी-20 लीग का अगला संस्करण होना तय है। पिछले तीन सीजन कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए थे। 2020 संस्करण पूरी तरह यूएई में आयोजित हुआ था। वहीं 2022 संस्करण कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के कारण मुंबई और पुणे के केवल चार स्थानों मे पर खेला गया था।

हालांकि, 2023 में इसके सामान्य रूप में खेले जाने की संभावना है। प्रत्येक टीम लीग चरण में 18 मैच खेल सकती है। हाल ही में निवर्तमान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इसकी पुष्टि की थी। सौरव गांगुली ने कहा कि, 'मेन्स इंडियन टी-20 लीग का अगला सीजन भी घर और बाहर के प्रारूप में वापस खेला जाएगा, जिसमें सभी 10 टीमें अपने निर्धारित स्थानों पर अपने घरेलू मैच खेलेंगी।'

Advertisment

गुजरात ने जीता 2022 संस्करण का खिताब

इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में काफी बदलाव देखने को मिले थे, क्योंकि दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और गुजरात ने भी हिस्सा लिया था। गुजरात ने सभी को चौंकाते हुए इंडियन टी-20 लीग के अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने गुजरात की अगुवाई की थी।

फिलहाल इंडियन टी-20 लीग के सभी फेमस चेहरे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय टीम के साथ एक्शन में होंगे, जहां भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News