Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2023: टॉप-3 डेब्यूटेंट के परफॉर्मेंस पर डालिए एक नजर

इंडियन टी-20 लीग 2023 में कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन डेब्यू किया है और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian T20 League 2023 (Source: Twitter)

Indian T20 League 2023 (Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू हो चुका है और सभी टीमों ने लगभग एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन डेब्यू किया है और अपने डेब्यू मैच में ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन सर्वश्रेष्ठ डेब्यू प्रदर्शन पर बात करने जा रहे हैं।

Advertisment

3. नेहल वढेरा, मुंबई

Nehal Wadhera, Mumbai (Source: Twitter) Nehal Wadhera, Mumbai (Source: Twitter)

इस लिस्ट में नंबर तीन पर हैं नेहल वढेरा, जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ मैच में मुंबई की पारी को गति प्रदान की। इंडियन टी-20 लीग के अपने पहले ही मैच में 13 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 21 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा (84*) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई। इस कारण से मुंबई 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रहा। हालांकि, मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

2. राजवर्धन हैंगरगेकर, चेन्नई

Rajvardhan Hangargekar, Chennai Rajvardhan Hangargekar, Chennai

लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं चेन्नई के राजवर्धन हैंगरगेकर, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बोर्ड पर 178/7 का स्कोर खड़ा कर दिया। गत चैंपियन गुजरात लक्ष्य का पीछा करने उतरी और रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की। लेकिन चेन्नई के लिए हैंगरगेकर बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे और अपने चार ओवर के स्पेल में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Advertisment

1. काइल मेयर्स, लखनऊ

Kyle Mayers, Lucknow (Source: twitter) Kyle Mayers, Lucknow (Source: twitter)

नंबर-1 पर लखनऊ के काइल मेयर्स हैं, जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ 38 गेंदों में 73 रनों की सनसनीखेज पारी खेली। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे मेयर्स ने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के मारे। इस पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला गंवा बैठी। मेयर्स को 16वें सीजन के बेस्ट डेब्यू प्रदर्शन का टैग दिया जा सकता है।

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Gujarat Lucknow Delhi Bangalore Indian Premier League