इंडियन टी-20 लीग 2022 के खिताबी जंग के लिए आज गुजरात और राजस्थान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। 2008 में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान की टीम एक बार फिर से इतिहास को दोहराना चाहेगी। वहीं अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर गुजरात नया इतिहास रचने की उम्मीद कर रही होगी।
टूर्नामेंट के शुरुआत में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात फाइनल तक का सफर तय करेगी। नीलामी के दौरान ही प्रशंसकों से लेकर क्रिकेट के जानकारों तक सभी ने टीम पर सवाल उठाए थे। लेकिन अपने प्रदर्शन ने इस टीम ने सभी को करारा जवाब दिया है। हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ गुजरात को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि टीम इंडिया में अपनी वापसी के रास्ते भी खोले।
टीम के लिए राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। टीम के प्रदर्शन को देखकर आप कह सकते हैं कि ये टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। गुजरात के यहां तक पहुंचने में टीम के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है।
दूसरी तरफ राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया। टीम के लिए जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है। जोस बटलर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों की जोड़ी ने राजस्थान के फाइनल तक पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
पिच रिपोर्ट-
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पिछले मैच में यहां राजस्थान ने क्वालीफायर-2 में बैंगलोर को मात दी थी। पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद की संभावना है। 160 से 180 के बीच स्कोर बनने की संभावना है। टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
मैच जानकारी-
- गुजरात बनाम राजस्थान, फाइनल
- स्थान- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- तारीख- 29 मई, 202
- समय- शाम 8 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय।