/sky247-hindi/media/post_banners/oMVmCNr9wYsUtQs35lyl.png)
IPL Trophy (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण की शुरुआत 27 मार्च से होने की संभावना है और 28 मई को समाप्त होगा। इसके लिए बीसीसीआई तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट में कहा गया कि इंडियन टी-20 लीग का आयोजन अहमदाबाद और महाराष्ट्र के 6 स्थानों पर किया जाएगा।
फरवरी अंत में शेड्यूल हो सकता जारी
बताया जा रहा है कि लीग चरण के दौरान 70 मुकाबले होंगे और सभी मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ चरण के मुकाबले अहमदाबाद में आयोजित होंगे। महाराष्ट्र के जिन चार स्थानों पर मुकाबले होंगे, उनमें वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम, डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम और जियो स्टेडियम शामिल हैं।
वहीं बीसीसीआई फरवरी के अंत तक इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। चूंकि आगामी संस्करण में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात भी खेलेंगी, तो अब यह टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा। गुजरात की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। वहीं लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे।
10 टीमों को 2 समूहों में बांटा जाएगा
आगामी संस्करण में 10 टीमें होने के बाद सभी टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। हर समूह में पांच टीमें होंगी और सभी टीमें 2 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ेगी। इसके साथ ही हर टीम का सामना दूसरे समूह की एक टीम से भी 2 बार होगा। लीग चरण के दौरान हर टीम 14 मैच खेलेगी।
इससे पहले इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित किया गया था, जहां सभी 10 टीमों ने अपने-अपने दल को मजबूत किया। इस मेगा नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे, जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं देश में कोरोना महामारी की स्थितियों को देखते हुए सभी दलों के लिए सख्त बायो बबल नियम होगा। बीसीसीआई का पहले से ही प्लान है कि टूर्नामेंट ऐसे जगह आयोजित किया जाए, जहां अधिक संख्या में स्टेडियम हो, ताकि अलग-अलग मैच कराये जा सके। इसके अलावा बायो बबल प्रोटोकॉल का भी पालन हो।