Advertisment

गुजरात की लगातार दूसरी जीत के बाद जानिए उनके कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

गुजरात की धमाकेदार जीत के बाद उनके कप्तान हार्दिक पांड्या और प्लेयर ऑफ द मैच लॉकी फर्ग्युसन की प्रतिक्रियाएं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

गुजरात ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले इंडियन टी-20 लीग के अपने पहले मैच में उन्होंने लखनऊ को हराया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित हुई गुजरात के लिए शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 84 रन बनाए जिसमें उन्हें हार्दिक पंड्या (31) और डेविड मिलर (20*) का बढ़िया साथ मिला जिससे गुजरात ने 171 रन का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment

172 रन का पीछा करते हुए दिल्ली ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए और पावरप्ले में उनका स्कोर 34/3 हो गया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और ललित यादव ने साझेदारी बनानी शुरू की और दिल्ली को वापसी कराई। हालांकि, 15वें ओवर में पंत के आउट होने के बाद दिल्ली राह भटक गई और मैच हार गई। गुजरात के तेज गेंदबाजों लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की।

प्लेयर ऑफ द मैच लॉकी फर्ग्युसन:

Advertisment

यह उन रातों में से एक था और मेरे पास जिस तरह के गेंदबाजी साझेदार हैं, मेरे लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। यह (एक मजबूत गेंदबाजी इकाई होना) बहुत अच्छा है और ग्रुप में शांति फैलाने में मदद करता है। गेंद के साथ दोनों छोर से दबाव आ रहा था और इसने हमारे लिए काम किया।

मुझे लगता है कि यह (अतिरिक्त तेज गेंदबाजी) एक सहज चीज है। पिच पर काफी उछाल था और मैं उसी हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करना चाह रहा था। कुछ गेंदें अच्छी रहीं जिससे मुझे ऋषभ का विकेट मिला। गेंदबाजों का हरफनमौला प्रदर्शन अच्छा रहा। हार्दिक हमेशा हमें उस तरह खेलने के लिए आत्मविश्वास देते हैं जिसे हम खेलना चाहते हैं और एक ऐसा कप्तान होना अच्छा है जो आपके कौशल पर भरोसा करता हो।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या:

जिस तरह से खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन कर रहे हैं और योगदान दे रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं। हमारे पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, उससे मुझे यह लगा कि हम 10 रन कम वाले स्कोर को भी 25 रन अधिक वाला बना सकते हैं। मुझे लगा कि कुछ चरणों में दिल्ली आगे थी लेकिन लॉकी के उस ओवर ने मैच का पासा हमारे पक्ष में कर दिया।

हमने लगभग 10-15 रन कम बनाए थे लेकिन जिस तरह की हमारी गेंदबाजी है, मैं आश्वस्त था कि हम मैदान पर इसे बचा लेंगे। वरुण आरोन की चोट के कारण हमारे पास एक गेंदबाज कम था इसलिए हमारी कोशिश थी कि मुकाबले को जितना हो सके, उतना अंत तक खींचना है और वह काम किया।

जब तक ऋषभ था, खेल अधर में था या हो सकता है कि दिल्ली आगे थी, और लॉकी के उस ओवर ने वास्तव में हमारे लिए इसे हमारे पक्ष में कर दिया। यह वो शुभमन है जिसे हम सभी देखना चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि अन्य सभी बल्लेबाज उससे विश्वास हासिल कर सकते हैं।

Advertisment

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत:

मुझे लगता है कि विकेट के हिसाब से वह स्कोर इतना बड़ा नहीं था। हम खासकर बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, हमने पावरप्ले में तीन और बीच के ओवरों में तीन विकेट गंवाए। मुझे लगता है कि इतने विकेट गंवाने के बाद हर मैच कठिन होने वाला है।

मौसम की स्थिति के आधार पर (हम पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे), लेकिन हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं और हम पुणे आने पर इसपर विचार करेंगे। वह (पोंटिंग) पहले दिन से ही कमाल के हैं। जब आप हारते हैं तो आपका दिल टूट जाता है लेकिन अंत में अगर आप सुधार करते रहते हैं और आपके पास बेहतर माहौल होता है तो लोग अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Cricket News Hardik Pandya Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Delhi