इंडियन टीम-20 लीग के 15वें संस्करण में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने अपने पहले ही मैच में लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया। 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मोहम्मद शमी ने नई गेंद से कहर बरपाया और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल समेत क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि आयुष बडोनी ने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 55 रन बनाए। इसकी मदद से लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
इसके जवाब में गुजरात टीम की भी शुरुआत खराब रही, क्योंकि दुष्मांता चमीरा ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को बिना खाता खोले आउट कर दिया। और फिर विजय शंकर भी सस्ते में चलते बने। इसके बाद मैथ्यू वेड और कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। वेड ने 29 गेंदों में 30 रन बनाए। जबकि पांड्या ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए।
मध्य क्रम में डेविड मिलर ने 30 रनों की अहम पारी खेली। एक समय मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने जिम्मेदारी संभाली और गुजरात को दो गेंद शेष रहते जीत की दहलीज तक पहुंचाया। तेवतिया 24 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
जानिए मैच गंवाने के बाद केएल राहुल ने क्या कहा
बल्ले से इस तरह शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन जिस तरह हमने वापसी की वह शानदार था। हम इससे बेहतर तरीके से शुरुआत नहीं कर सकते थे। हमने इससे बहुत कुछ सीखा। हम सभी जानते हैं कि शमी कितने अच्छे गेंदबाज हैं और मुझे पता था कि वह खतरनाक साबित होंगे। उन्हें इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है। दूसरे हाफ में जिस तरह से हमने समाप्त किया और बल्लेबाजी की, उससे हमने खुद को मौका दिया। ओस के साथ गेंद को पकड़ना वाकई मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं इसे बहाना नहीं बनाना चाहता। हमने अपनी अधिकांश योजनाओं को क्रियान्वित किया, लेकिन गीली गेंद से यह अच्छी तरह से स्किड हो जाती है। आयुष बडोनी बेबी एबी है। वह पहले दिन से ही शानदार रहे हैं।
जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने ये कहा
यह हमारे लिए दोनों तरफ रहने और सीखने के लिए सही खेल था, लेकिन जीतकर बहुत कुछ सीखा है। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन बना लेते। ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, क्योंकि मैं अपने अनुभव से दबाव बनाना चाहता हूं, ताकि दूसरे खुलकर खेल सकें। हम एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं। मनोहर के भविष्य में चमकने वाले हैं। अगर हम हार गए होते तो कुणाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती, लेकिन अब परिवार तटस्थ और खुश है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने दी प्रतिक्रिया
पहले मैच में अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था, मैं यहां टेस्ट मैच लाइन गेंदबाजी करना चाहता था। मैंने इस सीम पोजीशन पर बहुत मेहनत की है। लोग कहते हैं कि यह ईश्वर प्रदत्त है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं विकेट के आसपास बायीं ओर आने की कोशिश करता हूं और वह कोण बनाता हूं, क्योंकि यह बल्लेबाजों के लिए सबसे असहज चीज है। हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार चौथा ओवर चाहता हूं, लेकिन मैंने नहीं करने का फैसला किया।