इंडियन टी-20 लीग मीडिया राइट्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 44,075 करोड़ रुपये में बिके टीवी और डिजिटल के अधिकार

बीसीसीआई ने इस साल 2023-27 सत्र के लिए इंडियन टी-20 लीग मीडिया राइट्स को बेचने के लिए एक नई बोली प्रक्रिया को अपनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

बीसीसीआई ने इस साल 2023-27  सत्र के लिए इंडियन टी-20 लीग मीडिया राइट्स को बेचने के लिए एक नई बोली प्रक्रिया को अपनाया। इसके तहत टीवी राइट्स 23575 करोड़ रुपये में और डिजिटल राइट्स 20500 करोड़ रुपये में बिके हैं। टीवी राइट्स को प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये और डिजिटल राइट्स को प्रति मैच 50 करोड़ रुपये में बेचा गया।

Advertisment

टीवी राइट्स के विजेता का फैसला हो चुका है। हालांकि आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। जबकि डिजिटल राइट्स के लिए विजेता के फैसला होना अभी बाकी है। दूसरे दिन कुल बोली 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने के आसार है। नए बोली नियमों के अनुसार टीवी राइट्स के विजेता को डिजिटल राइट्स के लिए उच्चतम बोली को चुनौती देने का अधिकार है और अलग-अलग बोली लगाने वालों के मामले में फिर से बोली लगाई जा सकती है।

बोली प्रक्रिया में आने वाली सात बड़ी फर्मों में वायकॉम 18, डिज्नी-स्टार, सोनी और जी पैकेज ए (इंडिया टीवी राइट्स) और पैकेज बी (इंडिया डिजिटल राइट्स) के लिए सात घंटे की बोली सत्र में शामिल हुए थे। पैकेज ए और पैकेज बी को मिलाकर ये राइट्स 44,075 करोड़ रुपये में बिक गए हैं। रिपोर्टस् के मुताबिक, आईपीएल अधिकारियों ने अभी तक विजेताओं के नामों का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि ई-नीलामी अभी जारी है।"

इस बीच ई-नीलामी 12 जून (रविवार) को सुबह 11 बजे शुरू हुई और यह चार अलग-अलग श्रेणी (ए, बी, सी और डी) में हुई। भारत में टेलीविजन राइट्स के लिए ए पैकेज, भारत में डिजिटल राइट्स के लिए बी पैकेज, डिजिटल (भारत) के लिए 18 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव सेट के लिए सी और शेष विश्व के लिए डी पैकेज है।

Advertisment

सभी पैकेजों की बेस प्राइस

पैकेज ए के लिए बेस प्राइस 49 करोड़ रुपये प्रति मैच, पैकेज बी के लिए 33 करोड़ रुपये प्रति मैच, पैकेज सी के लिए 16 करोड़ रुपये प्रति मैच और पैकेज डी के लिए 3 करोड़ रुपये प्रति मैच है।

टीवी राइट्स के लिए अंतिम बोली: 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच और कुल 23,575 करोड़ रुपये।

डिजिटल राइट्स के लिए अंतिम बोली: 50 करोड़ रुपये प्रति मैच और कुल 20,500 करोड़ रुपये।

Advertisment
Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India