Advertisment

Media Rights: 48,390 करोड़ रुपये में बिके इंडियन टी-20 लीग के मीडिया राइट्स

इंडियन टी-20 लीग के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स को 48,390 करोड़ रुपये में बिके, जो क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा प्रसारण करार है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग लगातार सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए बना रही है। बीसीसीआई ने इस लीग के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स को 48,390 करोड़ रुपये में बेचा है, जो क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा प्रसारण करार है। इस लीग की लोकप्रियता को देखते हुए बड़े-बड़े ब्रॉन्ड और मीडिया हाउस प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए कतार में लगे हुए थे। मीडिया राइट्स पाने के लिए तीनों दिनों से चल रही नीलामी समाप्त हो गई है।

Advertisment

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वर्ष 2023-27 के लिए मीडिया राइट्स के अंतिम रूप की घोषणा करते हुए ट्वीट किया और उन्होंने राइट्स पाने वाले विजेताओं का खुलासा किया। उन्होंने पिछले दो सालों में महामारी के बावजूद बोर्ड की क्षमताओं की सराहना की।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस रहा हूं कि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडिया टीवी राइट्स जीते। यह बोली महामारी के दो सालों के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है।'

 

कुल मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिके

Advertisment

दुनिया में दूसरे नंबर की लीग बनने को लेकर जय शाह ने कहा, 'अपनी स्थापना के बाद से इंडियन टी-20 लीग ने काफी ग्रोथ किया है और आज भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन है। इंडियन टी-20 लीग ई-ऑक्शन ने नई ऊंचाईयों को छूआ है, जिसके कारण कुल मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिके। अब इंडियन टी-20 लीग हर मैच के कीमत के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग है।'

 

बीसीसीआई सचिव ने आगे ट्वीट कर बताया, 'वायाकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये की विजयी बोली के साथ डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं। भारत ने एक डिजिटल क्रांति देखी है और इस क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं। डिजिटल परिदृश्य ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है। यह खेल के विकास और डिजिटल इंडिया विजन का एक बड़ा कारण रहा है।'

मीडिया राइट्स की ई-ऑक्शन होने के साथ इंडियन टी-20 लीग संयुक्त राज्य अमेरिका में एनएफएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे आकर्षक और बड़ी लीग बन गई है। भविष्य में इंडियन टी-20 लीग में टीमों के साथ-साथ मैचों की संख्या को और बढ़ाने की योजना है।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023