कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जानिए अन्य मार्की खिलाड़ी किस टीम में हुए शामिल

मेगा ऑक्शन के पहले दिन पहले राउंड में दस मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमें श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer (Image Credit: Twitter)

Shreyas Iyer (Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए आज से दो दिवसीय मेगा ऑक्शन बैंगलोर में आयोजित किया जा रहा है। इस बार इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। दो नई टीमों के साथ इस साल 10 टीमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों पर बोली लगा रही है।

Advertisment

लीग में पहले से मौजूद 8 टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी है। वहीं दोनों नई टीमों ने तीन-तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। आज पहले दिन पहले राउंड में दस मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमें श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन पंजाब ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वहीं रवि अश्विन को राजस्थान ने उन्हें 5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने अपने टीम में शामिल किया।
पैट कमिंस को कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपये में अपने टीम के लिए बोली लगाई। कगिसो रबाडा पंजाब की टीम में 9.25 करोड़ रुपये शामिल हुए। ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा।

मार्की प्लेयरों की लिस्ट में सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयर अय्यर रहे। वह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया। दिल्ली के पूर्व कप्तान को कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। मोहम्मद शमी को गुजरात ने 6.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया।

Advertisment

फाफ डुप्लेसिस को बैंगलोर ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा तो क्विंटन डीकॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल कर लिया। डेविड वॉर्नर के अधिक बोली की संभावना लगाई जा रही थी, लेकिन सभी टीमों ने उनमें रूचि नहीं दिखाई। वह सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये में बिके। उन्हें दिल्ली की टीम ने खरीदा।

यहां नीलामी में बिकने वाले सभी मार्की खिलाड़ियों की सूची दी गई है-

खिलाड़ी
विक्रय मूल्य (रुपये)
टीम 
शिखर धवन8.25 करोड़पंजाब
रवि अश्विन5 करोड़राजस्थान
पैट कमिंस7.25 करोड़कोलकाता
कगिसो रबाडा9.25 करोड़पंजाब
ट्रेंट बोल्ट8 करोड़राजस्थान
श्रेयस अय्यर12,25 करोड़कोलकाता
मोहम्मद शमी6.25 करोड़गुजरात
फाफ डु प्लेसिस7 करोड़बैंगलोर
क्विंटन डीकॉक6.75 करोड़लखनऊ
डेविड वॉर्नर6.25 करोड़दिल्ली
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News