/sky247-hindi/media/post_banners/M7VBdEXHlMISHUIQ1aSy.jpg)
(Photo Credit BCCI/Twitter)
इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी के संस्करण के लीग चरण के मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट के 55 मैच मुंबई में और 15 मुकाबले पुणें में आयोजित होंगे। इसलिए कुछ फ्रेंचाइजी ने मुंबई टीम के लिए होम ग्राउंड एडवांटेज को लेकर आपत्ति जताई है।
टूर्नामेंट के पिछले सीजन में किसी भी टीम के लिए कोई होम एडवांटेज नहीं था, क्योंकि कई टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद टूर्नामेंट को यूएई में कराया गया। हालांकि, पिछले साल की तुलना में स्थिति थोड़ी अलगा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोन स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम कुल 55 मैचों की मेजबानी करेंगे और पुणे में 15 मैच होंगे।
सभी दस टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे में तीन-तीन मैच खेलेंगी, जबकि वानखेडे स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी। इसका मतलब यह है कि मुंबई इस सीजन में एकमात्र ऐसी टीम होगी, जो कुल चार मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी, जिससे उन्हें थोड़ा होम एडवांटेज मिलेगा।
अन्य टीमों में से किसी को भी घरेलू मैच नहीं मिल रहे
रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को मुंबई टीम के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के अलावा किसी अन्य मैदान पर अपना मुकाबला खेलने से कोई समस्या नहीं है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक टूर्नामेंट के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है और यह देखना बाकी है कि क्या पांच बार के चैंपियन मुंबई को घरेलू मैदान पर मैच खेलने का मौक मिलता है या नहीं।
एक फ्रेंचाइजी के सूत्र ने बताया कि अन्य टीमों में से किसी को भी घरेलू मैच नहीं मिल रहे हैं। यह अनुचित होगा यदि मुंबई अपने सारे मैच वानखेड़े में खेलता है, जो उनका घरेलू मैदान है। इसलिए फ्रेंचाइजी ने चिंता जताई है। फ्रेंचाइजी को मुंबई के अधिकांश मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में खेलने पर कोई समस्या नहीं है। यहां तक ब्रेबोर्न स्टेडियम भी ठीक है। उम्मीद है कि बीसीसीआई इस मामले को देखेगा।