Advertisment

ये 3 बदलाव दिला सकते हैं चेन्नई को इंडियन टी-20 लीग 2022 में पहली जीत

चेन्नई टीम ने अब तक इंडियन टी-20 लीग 2022 में दोनों मैच हारे हैं जिससे उन्हें 3 बदलाव करना चाहिए ताकि वो जीत के पथ पर आ सकें।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

गत विजेता और चार बार चैंपियन का ताज पहन चुकी चेन्नई का इंडियन टी-20 लीग 2022 में बेहद खराब आगाज रहा है। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है। अमूमन गेंदबाजी चेन्नई का मजबूत पक्ष रहता है लेकिन इस बार टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। तेज गेंदबाजों दीपक चाहर, एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन की कमी टीम को बहुत ज़्यादा खल रही है।

Advertisment

पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ चेन्नई कम स्कोर बना सकी, वहीं लखनऊ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद टीम को शिकस्त मिली। वहीं, अब टीम को 3 अप्रैल को पंजाब से भिड़ना है जिसमें चेन्नई जीत की तलाश करेगी। इस मैच में कप्तान जडेजा को ये 3 बदलाव शायद जीत का खाता खोलने में मदद करें:

जीत का खाता खोलने के लिए चेन्नई को ये 3 बदलाव करने चाहिए

  1. शुरुआती एकादश में महीश तीक्ष्णा को शामिल करना
Advertisment

इसमें कोई दो राय नहीं कि पंजाब के पास टूर्नामेंट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। सलामी बल्लेबाजों से लेकर निचलेक्रम तक पंजाब के पास आक्रामक बल्लेबाजों की फ़ौज भरी हुई है। यदि इस टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना है तो चेन्नई को श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा को शामिल करना होगा। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो पावरप्ले और मध्य ओवरों में कारगर साबित हो सकते हैं, जिससे मोईन अली और जडेजा से भार भी कम हो जाएगा।

  1. मुकेश चौधरी की जगह केएम आसिफ

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में अपना पर्दापण किया था। हालांकि, उनके करियर का आगाज कुछ खास नहीं रहा जिसमें उन्होंने 3.3 ओवरों में 39 रन खर्च कर दिए थे। अब हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए चेन्नई को अनुभवी तेज गेंदबाज केएम आसिफ को मुकेश की जगह शामिल करना चाहिए। आसिफ ने अब तक चेन्नई के लिए तीन मैच में 4 विकेट झटके हैं।

Advertisment
  1. अंबाती रायुडू के स्थान पर युवा राजवर्धन हंगरगेकर को खिलाना

चेन्नई की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है जबकि उनके पास नंबर 8 तक बल्लेबाजी की गहराई है। इसको ध्यान में रखते हुए जडेजा को शुरुआती एकादश में अंबाती रायुडू की जगह अंडर-19 स्टार राजवर्धन हंगरगेकर को शामिल करना चाहिए। हंगरगेकर बल्ले और गेंद दोनों से बखूबी योगदान दे सकते हैं जिससे टीम में और संतुलन जुड़ सकता है।

Cricket News Ravindra Jadeja Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023