26 मार्च से इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत, भारत में ही खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

क्रिकबज के अनुसार इस साल यह टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा। इसका फैसला 24 फरवरी को इंडियन टी-20 लीग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Image Credit- IPL/BCCI

Image Credit- IPL/BCCI

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के शुरू होने की तारीखों को लेकर चल रही चर्चा के बीच गुरुवार को लीग के शुरुआत होने की आधिकारिक तारीख की घोषणा हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि यह टूर्नामेंट 27 मार्च से शुरू होगा, लेकिन क्रिकबज के अनुसार इस साल यह टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा। इसका फैसला 24 फरवरी को इंडियन टी-20 लीग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया गया। इस दौरान यह भी पता चला कि जल्द ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Advertisment

जल्द जारी किया जाएगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

लीग के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि इंडियन टी-20 लीग 26 मार्च से शुरू होगा और पूरा कार्यक्रम जल्दी ही जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार की निती के अनुसार दर्शकों की भीड़ भी होगी। स्टेडियम में दर्शकों की संख्या 25 या 50 प्रतिशत होगी या नहीं यह सरकार के निर्देश द्वारा तय किया जाएगा।

इसके अलावा यह भी कहा गया कि देश में कोरोना मामलों में गिरावट के बाद यह टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में ही आयोजित किया जाएगा। 2022 संस्करण में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 55 मैच मुंबई में और 15 मैच पुणे में होंगे। ये मैच क्रमश: चार स्थानों वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जाएंगे।

इस साल लीग में दो नई टीम लखनऊ और गुजरात को शामिल किया गया है। इस प्रकार यह टूर्नामेंट अब से 10 टीमों का होगा। वहीं 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में समाप्त हुई मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने अपने-अपने दलों को मजबूत करने के लिए अपनी पसंद के खिलाड़ियों को खरीदा। मेगा ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे रहे, जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

Advertisment

अगले साल आयोजित किया जाएगा महिला इंडियन टी-20 लीग

इस बीच क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अगले साल महिला इंडियन टी-20 लीग के शुरुआत करने की योजना बना रहा है। इसको लेकर कुछ निर्णय भी लिए गए हैं। क्रिकबज समझता है कि इस साल महिला क्रिकेट ( महिला टी-20 चैलेंज) पहले की तरह आयोजित किए जाएंगे,लेकिन अगले साल से महिला इंडियन टी-20 लीग शुरू करने के लिए एक गंभीर प्रयास किया जाएगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News