एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विराट कोहली के साथ इस स्टार क्रिकेटर की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने की चयन समिति ने सोमवार, 8 अगस्त की रात आगामी एशिया कप 2022 के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने सोमवार, 8 अगस्त की रात आगामी एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है, जबकि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब में हैं और खुद को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

एशिया कप 2022 इस साल 27 अगस्त से होगा शुरू

27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा की जाएगी, लेकिन श्रीलंका के बजाय वेन्यू यूएई रखा गया है। टूर्नामेंट का 15वां संस्करण यूएई में छह टीमों (मेन इवेंट) के बीच खेला जाएगा। गत चैंपियन भारत सबसे सफल टीम है, जिसने सात बार ट्रॉफी जीती है। जबकि टूर्नामेंट का पिछला संस्करण वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल यह सीजन टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसा वर्ल्ड कप टी-20 को ध्यान में लेकर किया गया ताकि एशिया कप खेल रही टीमों की अच्छी तैयारी हो सके।

छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एक क्वालीफाइंग टीम है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी। जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 4 राउंड में आगे बढ़ेंगी। सुपर 4 से टॉप 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

एशिया कप के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Advertisment

इसमें से तीन खिलाड़ियों, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है।

एशिया कप 2022 का शेड्यूल (सारे मैच भारतीय नियमानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे)

  • 27 अगस्त, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
  • 28 अगस्त, भारत बनाम पाकिस्तान
  • 30 अगस्त, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
  • 31 अगस्त, भारत बनाम TBC
  • 1 सितंबर, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
  • 2 सितंबर, पाकिस्तान बनाम TBC
  • 3 सितंबर, TBC बनाम TBC (B1 vs B2)
  • 4 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs A2)
  • 6 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs B1)
  • 7 सितंबर, TBC बनाम TBC (A2 vs B2)
  • 8 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs B2)
  • 9 सितंबर, TBC बनाम TBC (B1 vs A2)
  • 11 सितंबर, TBC बनाम TBC, फाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
Advertisment
T20-2022 General News India Virat Kohli Rohit Sharma Asia Cup 2023