Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, धवन के हाथ में फिर दी गई कमान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 30 जुलाई  को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 30 जुलाई  को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस श्रृंखला के लिए शिखर धवन को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Advertisment

टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर की वापसी हुई है। सुंदर चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हुए थे और उन्हें लगभग चार महीने के बाद दोबारा भारतीय टीम में उन्हें जगह मिली है। फिलहाल सुंदर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं चार महीने से अधिक समय से मैदान से बाहर चल रहे दीपक चाहर की भी टीम में वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी को भी इस बार मौका मिला है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए ब्रेक दिया गया था। उन्हें जिम्बाब्वे श्रृंखला से भी बाहर रखा गया है। जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है।

वनडे सीरीज के मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। 07 अगस्त को वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकलेगी।

Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल 

पहला वनडे: 18 अगस्त (हरारे)
दूसरा वनडे: 20 अगस्त (हरारे)
तीसरा वनडे: 22 अगस्त (हरारे)

 

Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है। धवन की कप्तानी में वनडे टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज जीता है।

बता दें कि भारत 6 साल के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जा रहा है। टीम इंडिया ने अंतिम बार 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस बार के दौरे में टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन नहीं होगा और केवल वनडे सीरीज ही खेली जाएगी।

जिम्बाब्वे दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी। एशिया कप में वह 28 अगस्त को पाकिस्तान का भी सामना करेगी।

Virat Kohli India General News Rohit Sharma Hardik Pandya Jasprit Bumrah Axar Patel Zimbabwe Deepak Chahar Deepak Hooda Shikhar Dhawan Ishan Kishan Kuldeep Yadav Mohammed Siraj Washington Sundar