ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में मिली 6 विकेट से करारी शिकस्त को भूलकर भारत आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लग गया है। तैयारियों के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार को सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत ने टीम टीम का ऐलान कर दिया है। घोषित की गई इस भारतीय टीम में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। वहीं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि कुछ समय से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा से लेकर आवेश खान.और मुकेश कुमार जैसे कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
भारत का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशवी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा आवेश खान., मुकेश कुमार।
वहीं आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज शेड्यूल:
- पहला टी20- 23 नवंबर (विशाखापत्तनम)
- दूसरा टी20 - 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)
- तीसरा टी20 - 28 नवंबर (गुवाहाटी)
- चौथा टी20- 1 दिसंबर (रायपुर)
- 5वां टी20- 3 दिसंबर (बैंगलोर)
India's T20i squad against Australia:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
Suryakumar Yadav (C), Ruturaj Gaikwad (VC), Ishan Kishan, Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wk), Washington Sundar, Axar Patel, Shivam Dubey, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Mukesh Kumar.