Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी!

author-image
Joseph T J
New Update
Ravindra Jadeja

indian team

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में मिली 6 विकेट से करारी शिकस्त को भूलकर भारत आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लग गया है। तैयारियों के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार को सौंपी गई है। 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 

आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत ने टीम टीम का ऐलान कर दिया है। घोषित की गई इस भारतीय टीम में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। वहीं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि कुछ समय से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। 

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा  से लेकर आवेश खान.और मुकेश कुमार जैसे कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। 

Advertisment

भारत का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए - 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशवी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा आवेश खान., मुकेश कुमार।

Advertisment

वहीं आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज शेड्यूल: 

  • पहला टी20- 23 नवंबर (विशाखापत्तनम)
  • दूसरा टी20 - 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)
  • तीसरा टी20 - 28 नवंबर (गुवाहाटी)
  • चौथा टी20- 1 दिसंबर (रायपुर)
  • 5वां टी20- 3 दिसंबर (बैंगलोर)

 

indian team ind vs aus t-20