इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो जाएगी और इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रबंधन ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जो हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 में स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, टीम में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, इन दोनों गेंदबाजों को एशिया कप से पहले चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया था।
बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बल्लेबाजी में बदलाव नहीं किए हैं। उन्होंने केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है। टीम के सीनियर और महान बल्लेबाज कोहली अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं और वह एशिया कप 2022 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा दूसरे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
जडेजा को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम के सीनियर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप के बीच में ही चोटिल हो गए थे और उन्हें सर्जरी के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि जडेजा को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
आवेश खान हुए बाहर
एशिया कप में आवेश खान बेहद ही महंगे साबित हुए थे और ऐसे में टीम इतने बड़े टूर्नामेंट में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। अभी आवेश को बड़े टूर्नामेंट में खुद को साबित करने और टीम में जगह बनाने के लिए और मेहनत की जरूरत है।
भारतीय टीम ने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, और दीपक चाहर को स्टैंडबाय पर रखा है। वहीं, टीम में संजू सैमसन को फिरसे जगह नहीं मिली है। इसके साथ ईशान किशन पर भी टीम ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, टीम सुपर-4 के मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्हें इस टीम से वर्ल्ड कप जीतने की बेहद उम्मीद है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड बाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर