यूएई में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2021 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट में यश धुल भारतीय टीम का नेतृ्त्व करेंगे। यश धुल वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली की सूची में पांचवे स्थान पर थे। इस अंडर-19 एशिया कप 2021 का आयोजन 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 11 से 19 दिसंबर तक होने वाली प्रिपरेटरी कैंप के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें अंडर-19 टीम के 20 सदस्यों के साथ ही पांच खिलाड़ी और शामिल होंगे।
अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान होना बाकी
अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में आईसीसी मेन्स अंडर-19 विश्व कप का भी आयोजन होना है। हालांकि अभी इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। 2020 में प्रियम गर्ग की अगुवाई में भारतीय टीम उपविजेता रही थी, जहां फाइनल में उसे बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने आठ में से सात बार यह टू्र्नामेंट जीता है। 2019 में भारत ने प्रेमदासा स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हराया था।
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में यश धुल का बेहतरीन प्रदर्शन
यश धुल की बात करें तो वह 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक खेले गये वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021-22 में प्रमुख रन-स्कोरर में से एक थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में डीडीसीए की ओर से खेलते हुए पांच मैचों में 75.50 की औसत और 103.42 स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मोहाली में 129 रन का अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया, जिसमें उन्होंने नौ चौकों और तीन छक्कों लगाये। यश धुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर थे। वहीं वीनू मांकड़ ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले वासु वत्स को भी टीम में चुना गया है, लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।
एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम-
हरनूर सिंह पन्नू, अंगकृश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजांगद बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल और वासु वस्त (फिटनेस मंजूरी के अधीन)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी, जो प्रिपरेटरी कैंप में शामिल होंगे-
आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत दंगवाल, धनुष गौड़ा और पीएम सिंह राठौर