in

महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मिताली राज संभालेंगी कप्तानी

भारतीय महिला टीम विश्व कप 2022 से पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेगी।

India women
India women ( Image Credit: Twitter)

बीसीसीआई ने महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी अनुभवी मिताली राज संभालेंगी, जबकि हरमनप्रीत कौर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विश्व कप में भारतीय टीम 6 मार्च को बे ओवल, तोरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय महिला टीम 11 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी भाग लेगी, जिससे विश्व कप से पहले उनको तैयारी करने का अवसर मिलेगा। विश्व कप की बात करें तो ग्रुप स्टेज में 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

मिताली राज ने तैयारियों को लेकर क्या कहा

विश्व कप 2022 के तैयारियों को लेकर बात करते हुए भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने से अच्छी तैयारी करने का मौका मिला है। विश्व कप 2022 से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने से अवसरों को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘हमने मार्च के बाद से तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ खेला है और इससे अच्छी तैयारी हुई है। खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और महिला बिग बैश में भी खेला है, इसलिए उन्हें खेल का समय मिल रहा है जो सबसे महत्वपूर्ण बात है। हमें विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को मिल रहा है, जो अच्छा भी है।’

मिताली राज ने आगे कहा, उस समय पर्याप्त उम्मीदें नहीं थीं। अब 2021 में खिलाड़ियों को अनुभव मिला है और टी20 लीग से काफी अनुभव मिला है। कुल मिलाकर हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त अनुभव है। यह सिर्फ एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की बात है।’

महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार ,मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यावद, एकता बिष्ट, एस. मेघना, सिमरन दिल बहादुर।

 

India. (Photo Source: BCCI)

दूसरा टेस्ट जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए और 122 रन, भारत को 8 विकेट की दरकार

Anushka Sharma. (Photo Source: YouTube)

‘Chakda Xpress’ में इस भारतीय महिला क्रिकेटर का रोल निभाएंगी अनुष्का शर्मा, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज