भारतीय टीम इस तरह बन सकती हैं वर्ल्ड कप चैंपियन, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया चौंकाने वाला सुझाव! फैंस ने सुनाई खरी-खोटी...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गिलक्रिस्ट ने इंडियन बोर्ड को एक सलाह दी है। जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब जीताने में मददगार साबित हो सकती है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Adam Gilchrist

Adam Gilchrist

22 सितंबर से 27 सितंबर तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज की मदद से दोनों टीमों वर्ल्ड कप तैयारियों को अंतिम रूप देती नजर आने वाली है। हालांकि भारत की असली परीक्षा 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में होगी।

Advertisment

भारतीय सरजमी पर खेले जाने के कारण क्रिकेट पंडित टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ए़डम गिलक्रिस्ट ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड को एक सलाह दी है। जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब जीताने में मददगार साबित हो सकती है। गिलक्रिस्ट की इस सलाह पर फैंस के भी एक मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को इंडियन ड्रेसिंग रूम में समय बिताना चाहिए - एडम गिलक्रिस्ट

2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने घर पर खेले गए इस मेगा टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारतीय टीम बतौर मेजबान खिताब जीतने वाली पहली टीम बन चुकी थी। हालांकि उस चैंपियन टीम में सचिन तेंदुलकर, सहवाग, गंभीर, युवराज, जहीर खान सहित कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।

Advertisment

इस बीच आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान आया है। एडम गिलक्रिस्ट का मानना हैं कि टीम इंडिया को विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम को मेंटर करने के लिए सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को बुलाना चाहिए। बता दें कि अगर यह मुमकिन होता हैं तो यह पहली बार नहीं होगा। इससे पहले भी एमएस धोनी ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर रह चुके हैं। हालांकि उस वर्ल्ड कप में रिजल्ट भारत के पक्ष में नहीं आया था।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

Advertisment

यहां देखिए एडम गिलक्रिस्ट के बयान पर फैंस के रिएक्शन

publive-imagepublive-imagepublive-image

India Cricket News Australia Sachin Tendulkar MS Dhoni ODI World Cup 2023