भारतीय टीम दो बार कर सकती है ऑस्ट्रेलिया का दौरा, 4 की जगह खेले जा सकते हैं 5 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही क्रिकेट जगत में सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं और दोनों ने पिछले कुछ सालों में हमें रोमांचक मैच दिखाए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
England vs India. (Image Credit : Twitter/BCCI)

England vs India. (Image Credit : Twitter/BCCI)

टीम इंडिया 2024 से 2032 तक अगले फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP)  में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकती है। इसको देखते हुए टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ा दी गई है और अब चार की जगह पांच मैच खेले जाएंगे। FTP की पूरी घोषणा इस महीने के अंत में बर्मिंघम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक बैठक में होने की उम्मीद है।

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही क्रिकेट जगत में सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं और दोनों देशों ने पिछले कुछ सालों में हमें यादगार और रोमांचक मैच दिखाए हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा और वहां उन्होंने एक यादगार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कमाएंगे बहुत पैसा 

द एज की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने हाल ही में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रसारकों को इस  बारे में सूचित किया है कि उसने अगले FTP पर भारत और इंग्लैंड के दो पूर्ण टेस्ट दौरे हासिल किए हैं और भारत के दौरे को चार से बढ़ाकर पांच मैचों की सीरीज कर दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, “इंग्लैंड या भारत के खिलाफ टेस्ट-मैच के बिना ऑस्ट्रेलिया में दर्शक मैच देखने नहीं आते हैं।"

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच सबसे रोमांचक होता है। दोनों देश कई रोमांचक मैचों में शामिल रहे हैं जिसने दर्शकों को इन दोनों टीमों के मैच देखने के लिए प्रेरित किया हैं। जैसे-जैसे मैचों की संख्या बढ़ती है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक की कमाई होगी।

पिछली बार जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब भारत ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। टीम इंडिया ने ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की थी और 2-1 के अंतर से श्रृंखला भी जीती थी।

फिलहाल भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सामना कर रहा है। इसके बाद टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे के बाद अगले महीने टीम इंडिया को जिम्बाब्वे जाना है।

Test cricket Australia India General News