वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। पहले दो मैचों में सीरीज के 1-1 से बराबरी के चलते इस मैच के जीतने पर दोनों टीमों की कड़ी नजर थी। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना मैदान में उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 352 रनों का स्कोर मेजबान टीम के सामने सीरीज जीतने के लिए रखा। जिसका पीछा करते हुए कैरेबियन टीम महज 151 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारत ने 200 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत
कैरेबियन टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। बीते दिन सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया। जिसमें कैरेबियन कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
जिसके जवाब में टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रनों की शानदार साझेदारी के चलते बढ़े स्कोर की नींव रखी। भारत के लिए गिल और किशन ने क्रमश: 77 रन और 85 रन बनाए। इनके बाद संजू सैमसन ने भी 51 रनों की पारी खेलकर टीम की मदद की। हालांकि गायकवाड़ के सस्ते में आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या (70 रन) ने सूर्या (35 रन ) के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 351 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया।
जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टेस्ट टीम के बाद वनडे टीम में नजर आए मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में कैरेबियन सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद काइल मेयर्स भी मुकेश के अगले ओवर में बोल्ड होकर चलते बने। इसके बाद कैरेबियन टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 151 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट, मुकेश कुमार ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए।
India have defeated West Indies by 200 runs to seal the series 2-1.
A dominating win by India…!! pic.twitter.com/wbumJKjThF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Sab jawab mil gaye?
— Shreyas Jamdade (@JamdadeShreyas) August 1, 2023
That sack rovid trend didnt end well did it 😂😂😂
— Pooh (@ThodaYehThodaWo) August 1, 2023
What a dominant performance against a quality team 💪💪
— 😎 (@cricmahi7) August 1, 2023
Great win India😏 pic.twitter.com/9KoTFVtWlh
— SANKET (@oye_protein) August 2, 2023
Dominating this already died team where was this dominance against england and Australia
— Zaid Sayyed 💎 (@zaidsayyed18) August 1, 2023
Mukesh Mumar with the new ball today 😂🙃 pic.twitter.com/5m63iql777
— Vivek._.M (@Viv666viV) August 1, 2023
My experiments were successful guys#WIvIND
— Rahul Dravid (@Rahul_Dravid__) August 1, 2023
Somewhere in porkistan pic.twitter.com/UDFpqEPsOG
— Solstice Op (@solstice_op) August 1, 2023