आईपीएल 2023 का 32वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस तरह बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन बनाए।
इस मैच में राजस्थान राॅयल्स टीम को सपोर्ट करने भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ स्टेडियम पहुंचे। राहुल द्रविड़ के स्टेडियम पहुंचने की फोटो को राजस्थान राॅयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह स्टेडियम में बैठे हुए हैं।
तस्वीर में राहुल द्रविड़ के साथ चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आए। बता दें कि राहुल द्रविड़ बैंगलोर और राजस्थान दोनों टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। द्रविड़ 2008 से 2010 तक बैंगलोर के लिए और 2011 से 2013 तक राजस्थान के लिए खेले थे। द्रविड़ आईपीएल में दोनों टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं। आईपीएल में खेलते हुए द्रविड ने 89 मैचों में 2174 रन बनाए, जिनमें 11 अर्धशतक भी शामिल थे।
गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पहले द्रविड़ की मालदीव ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उन तस्वीरों में द्रविड़ स्कूबा डाइविंग करते नजर आए थे। द्रविड़ फिलहाल बैंगलोर में अपने घर पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
In the Pink corner today. 💗 pic.twitter.com/6bVpCvkYg3
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2023
राजस्थान बनाम बैंगलोर
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बैंगगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए शाहबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी ने शतकीय साझेदारी कर बैंगलोर को 189 रनों के करीब पहुंचाने में मदद की थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज की बॉल पर बोल्ड हो गए थे। उसके बाद यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पादिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की स्थिति को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसक नतीजा रहा कि टीम 7 रन से हार गई।
देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
Indiranagar Ka Gunda 😍🩷
— Arjunan S Nair (@im__nair01) April 23, 2023
Admin kha gaye aaj kab se wait kar rha hu with my Frnd @Pooja_Bikaner
— Sandeep_Ogra45 (@Sandeep_Ogra56) April 23, 2023
Rahul Dravid ❤️
— Yeshwant Chitte (@YeshwantChitte) April 23, 2023
Prasiddh looks like there's striptease show going in infront of him
— Abhilekh Pandey (@Satirical_saint) April 23, 2023
The wall has come home💗💗
— manish (@3317idemoNOLE) April 23, 2023
Ekk hii sab par bhariii 🤣🤣🤣Haar Haar(rr) admin abb soo jaaaa👌👍
— SHAILYA MAJHI (@MajhiShailya) April 23, 2023
Sab thik hai but what's Dani Alves doing next to RD!!
— Addy (@addytweetss) April 23, 2023
Fraud Coach came to watch
— sunil (@Khingli_) April 23, 2023