भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली दूसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को पूरी टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।
श्रेयस और केएस भारत पहली बार हुए शामिल
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएस भारत को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को रखा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों में से किसे ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की अनुभवी जोड़ी पर काफी दारोमदार होगा।
विकेटकीपिंग में अनुभवी रिद्धिमान साहा को भी चुना गया है, और उम्मीद यही जताई जा रही है कि पंत की गैर-मौजूदगी में वे ही स्टंप्स के पीछे खड़े होंगे। स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और जयंत यादव के कंधों पर यह जिम्मेदारी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से शाहबाज नदीम गायब हैं।
वहीं, अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में टीम के पास विविधता है। पहले टेस्ट में भले ही कोहली को आराम दिया गया हो, लेकिन विराट दूसरे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। साथ ही वे मुंबई टेस्ट में टीम का नेतृत्व भी करते हुए दिखाई देंगे।
दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25-29 नवंबर तक कानपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंचेंगी जो 3-7 दिसंबर तक होगा। हालांकि, टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
यहां देखिए टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा