हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। अब 1 महीने के आराम के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे पांच टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी वेस्टइंडीज दौरे के दौरान कुछ मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। टीम मैनेजमेंट रोहित के बिजी शेड्यूल को देखते हुए सख्त कदम उठाने वाला है।
वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित को दिया जा सकता है आराम
इस साल के खेले जाने वाले एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट को देखते हुए चयनकर्ता भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के वनडे और टी-20 मुकाबलों से आराम दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार रोहित पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए मैनेजमेंट यह सख्त कदम उठाना चाहता है। हालांकि, रोहित के रेस्ट को लेकर कोई भी फैसला उनसे बात करने के बाद ही लिया जाएगा।
हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से बताया कि, 'रोहित आईपीएल और इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान कुछ थके हुए लग रहे थे। चयनकर्ता चाहते हैं कि वह वेस्टइंडीज दौरे के कुछ समय तक आराम करें। उनके टेस्ट या तीन वनडे और पांच टी-20 में आराम के चलते नहीं खेलने की संभावना है। हालांकि, इस बारे में चयनकर्ता रोहित से बात करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में रोहित संघर्ष करते नजर आए। रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 15 और 43 रन बनाए। आईपीएल में भी रोहित शर्मा ने निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 20.75 की औसत से सिर्फ 332 रन बनाए थे।