Advertisment

भारतीय टीम पाकिस्तान की तरह लगातार कर रही ये गलती, इस दिग्गज ने चेताया

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज में जीत दिलाने वाले शिखर धवन जिम्बाब्वे दौरे पर 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Team

Indian Team

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 30 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की 3 मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बार फिर कप्तानी में फेरबदल किए हैं। टीम ने सीनियर खिलाड़ियों में से विराट कोहली, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए आराम दिया है। यह सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। कोहली और बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टी-20 सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisment

शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज में भारत को जीत दिलाई 

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज में जीत दिलाने वाले शिखर धवन जिम्बाब्वे दौरे पर 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। फैंस पहले से ही भारतीय क्रिकेट बॉर्ड के सीनियर खिलाड़ियों को सिर्फ एक सीरीज के बाद आराम देने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं और ऐसा इस साल पहली बार नहीं हुआ है। भारतीय प्रबंधन ने इस साल 7 खिलाड़ियों के बीच कप्तानी में फेरबदल किए हैं।

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू टी-20 श्रृंखला और बाद में आयरलैंड दौरे के लिए भी आराम दिया गया था। भारतीय प्रबंधन ने पिछले महीने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी और इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी कप्तान बनाया गया था।

Advertisment

पाकिस्तान के दिग्गज ने दी चेतावनी 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को यह फेरबदल से परेशानी है और उनका मानना ​​है कि भारत वही गलती कर रहा है जो पाकिस्तान ने 1990 के दशक में की थी।

लतीफ ने यूट्यूब पर कहा कि, "हर कोई बैकअप के बारे में बात करता है। लेकिन उन्होंने पिछले एक साल में सात बैकअप कप्तान बनाए हैं। यह मुझे भारत के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है। विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, वे वही गलती दोहरा रहे हैं जो 1990 के दशक में पाकिस्तान ने की थी।"

Advertisment

कोई भी कप्तान लगातार नहीं खेल रहा है 

भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में रोहित के डिप्टी यानि टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन इंडियन टी-20 लीग के खत्म होने के बाद उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। वह पिछले कुछ महीनों से चोटिल थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी के लिए तैयार थे लेकिन वह कोविड पॉजिटिव पाए गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड राहुल और रोहित की ना मौजूदगी में बैकअप कप्तान की तलाश में हैं। लेकिन लतीफ का कहना है कि भारत का कोई भी कप्तान लगातार क्रिकेट नहीं खेल पा रहा है, टीम को सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तानों के नेतृत्व की जरूरत है।

India General News Rohit Sharma KL Rahul Hardik Pandya Jasprit Bumrah Sourav Ganguly MS Dhoni Rishabh Pant