भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। 7 जून से 11 जून तक द ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए भारतीय टीम कई तरह की स्पेशल प्रैक्टिस कर रही है। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने फिल्डिंग कोच की मौजूदगी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
WTC फाइनल के लिए खास प्रैक्टिस करती नजर आई भारतीय टीम
इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भाग लेने के लिए भारतीय टीम के बचे कुछ सदस्य आईपीएल के फाइनल के बाद भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। इनमें चैंपियन टीम चेन्नई के अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शामिल हैं।
टीम मैनेजमेंट के साथ भारतीय टीम जमकर तैयारी करती नजर आ रही है। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम के फिल्डिंग कोच टी दिलीप की मौजूदगी में खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर हाई कैच और क्लोज कैच की जमकर प्रैक्टिस करवाई जा रही है।
गौरतलब है कि, यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नजर आएगी। इससे पहले भी भारतीय टीम ने साल 2021 में WTC फाइनल में जगह बनाई थी। इंग्लैंड में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकटों से हराया था।
WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम देगी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी पर जोर
11 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समापन के बाद भारतीय टीम 1 महीना आराम करेगी। उसके बाद टीम साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएगी, जिसकी शुरुआत जून में वेस्टइंडीज दौरे से होगी। उसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में खेलती नजर आएगी। हालांकि, अभी एशिया कप के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ नहीं है।
यहां देखिए वीडियो
Energy levels high 💪🏻
— BCCI (@BCCI) June 2, 2023
Upping the intensity with each session ahead of #WTC23 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/q6IAORAkIz