Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय टीम, लेकिन बढ़ने वाली हैं मुश्किलें; पढ़ें खबर

भारतीय टीम गुरुवार 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, हालांकि टीम में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के न रहने से भारत की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय टीम, लेकिन बढ़ने वाली हैं मुश्किलें; पढ़ें खबर

(Image Source: Twitter/BCCI)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम गुरुवार (6 अक्टूबर) सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। पिछले साल सेमी -फाइनल तक भी न पहुँच पाने के बाद भारतीय टीम इस साल जरूर खिताब जीतने की कोशिश करेगी। इस साल भारतीय टीम अपने लय में है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती है और सभी खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ भरपूर हैं।

Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने पूरी टीम के 20-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने की तस्वीर पोस्ट की।

कैप्शन में लिखा है कि, "तस्वीर सही है, चलो #TeamIndia करके दिखाते हैं। @cricketworldcup हम आ रहे हैं।"

विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली टीम के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं।

Advertisment

क्यों बढ़ने वाले है भारत की मुश्किलें?

भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है लेकिन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कुछ कड़ी अभी भी कमजोर है। अगर भारत को यह मेगा इवेंट जीतना है तो उन्हें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में कमाल का प्रदर्शन करना बेहद ही जरूरी है। रोहित शर्मा की टीम में इस चीज की कमी दिख रही है।

दरअसल, एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था और वह सुपर ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। टीम में इस बार जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण बाहर हैं जो भारतीय टीम के लिए थोड़ी परेशानी की बात है।

भारतीय टीम की डेथ गेंदबाजी एशिया कप 2022 में और ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज में एक कमजोर कड़ी रही है। और बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा और अच्छे से निभाएगा इसपर अभी कुछ भी साफ पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, अगर स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या कहीं चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए कोई भी वैसा खिलाड़ी नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा और भारतीय टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। पिछले वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से करारी हार मिली थी और एशिया कप 2022 में भी भारत को 2 मुकाबलों में से पाकिस्तान ने 1 में हार का सामना कराया है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने के लिए अभी से ही रणनीति बना रही होगी।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 Suryakumar Yadav Ravindra Jadeja Rohit Sharma KL Rahul T20 World Cup Hardik Pandya Jasprit Bumrah Axar Patel Bhuvneshwar Kumar Rahul Dravid Rishabh Pant Mohammed Shami Yuzvendra Chahal Ravichandran Ashwin Deepak Hooda