Advertisment

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम लाइव पर आ कर की मस्ती, सूर्यकुमार यादव का मजेदार रिएक्शन हुआ वायरल

पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों से आराम दिया गया है। वह 29 जुलाई से शुरू होने वाले पांच मैचों के टी-20 सीरीज के लिए वापसी करेंगे। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम लाइव पर आ कर की मस्ती, सूर्यकुमार यादव का मजेदार रिएक्शन हुआ वायरल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जिसमें 2 वनडे मैच हो चुके हैं और तीसरा वनडे मुकाबला 27 जुलाई को है। फिलहाल भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली है और वह 27 जुलाई को सीरीज को 3-0 से जीतने के लिए मैदान में उतरेगा। वनडे सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा।

Advertisment

इसी बीच ऋषभ पंत ने कुछ मस्ती करने के लिए एक इंस्टाग्राम लाइव शुरू किया। इस लाइव में युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, और सूर्यकुमार यादव सभी लोग शामिल थे। इसके साथ ही इस लाइव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा तब था जब महान क्रिकेटर एमएस धोनी थोड़ी देर के लिए लाइव में शामिल हुए थे। इस लाइव में जो एक चीज गौर करने वाली थी वह सूर्यकुमार यादव का मजेदार रिएक्शन था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पंत ने आवेश खान को लाइव में जोड़ने से मना कर दिया था।

इसके बाद अक्षर पटेल ने तुरंत पंत से पूछा कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आवेश लखनऊ सुपर जायंट्स में चले गए थे। इसी बीच सूर्यकुमार ने आवेश को यह कहते हुए ट्रोल किया कि, “भाई तेरे को ऐड नहीं कर रहे हैं अभी। तू गलत किया लखनऊ जा के।" इस बयान के बाद सूर्यकुमार का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

3:50 मिनट के बाद देखें सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन 

Advertisment

&t=968s

वनडे मैचों के लिए पंत को दिया गया था आराम 

पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों से आराम दिया गया है। वह 29 जुलाई से शुरू होने वाले पांच मैचों के टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।

Advertisment

आवेश इंडियन टी-20 लीग में पंत के नेतृत्व में खेले थे

आवेश इंडियन टी-20 लीग 2021 में दिल्ली की टीम की तरफ से खेले थे और उन्हें फ्रेंचाइजी के साथ रहकर बड़ी सफलता मिली। बता दें कि दिल्ली के कप्तान पंत थे। इसके बाद साल 2022 में आवेश को इंडियन टी-20 लीग की मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा था।

आवेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे गेम में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और उन्होंने भारत को जीत दिलाने के लिए दो महत्वपूर्ण चौके भी लगाए। हालांकि वह गेंदबाजी में उतना प्रभावित नहीं कर सके।

India General News Suryakumar Yadav Rohit Sharma Axar Patel MS Dhoni Rishabh Pant