Asia Cup 2023, 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। BCCI ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ही टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। Asia Cup 2023 में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप से पहले टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ी हुई है क्योंकि काफी सारे खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद आयरलैंड दौरे में वापसी करने के लिए तैयार है, देखना होगा वह इस दौरे में कैसे नजर आते हैं जिसके बाद ही मैनेजमेंट द्वारा बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसी बीच Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया से जुड़ी कुछ बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
संजू सैमसन का बाहर होना लगभग तय
संजू सैमसन हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में नजर आए, लेकिन वह इस दौरे में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इशान किशन ने मिले मौकों पर शानदार प्रदर्शन दिखाया। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक भारत Asia Cup 2023 में इशान किशन के साथ जाना चाहेगा, और संजू सैमसन का पत्ता कटता हुआ नजर आ सकता है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर आई यह अपडेट
केएल राहुल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। राहुल NCA, बैंगलोर में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है।
वहीं श्रेयस जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। सर्जरी के बाद श्रेयस भी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। लेकिन वह अब भी शतप्रतिशत रूप से फिट नहीं हो पाए हैं।
Asia Cup 2023 के लिए 20 अगस्त को होगी टीम की घोषणा
Asia Cup 2023 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बहुत पहले ही एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आयरलैंड दौरे के बीच में एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। 20 अगस्त को Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।