in

WTC फाइनल के बाद कुछ ऐसा रहेगा भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, डायरी में कर लीजिए नोट

अभी भारतीय टीम 7 जून से खेले जाने वाले WTC फाइनल के लिए इंग्लैड में मौजूद है।

Team-India भारतीय टीम इंडिया
Team-India

31 मार्च से शुरु होकर लगभग दो महीनों तक चलने वाले आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों के बाद फैंस अब अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को नीली जर्सी में देखने को बेताब हैं। हालांकि अभी भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैड के द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  फाइनल के बाद टीम इंडिया साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कई सारी वनडे सीरीज खेलने वाली है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ओवल के मैदान में खेले जाने वाले WTC फाइनल के बाद खिलाड़ियों को थोड़ा आराम देने के लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जून में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 से 30 जून के बीच खेले जानें वाले वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। इस एक महीने के आराम के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे से अपने वनडे वर्ल्ड की तैयारी शुरु करेगी।

WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल –

# जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एक महीने का आराम करके भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं, जिनकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी।

# सितंबर में एशिया कप 2023

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप के आयोजन पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इंकार करने के बाद दोनों देशों के बीच अभी मैच के वेन्यू को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। बता दें कि एशिया कप में कुल 12 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलें खेले जाएंगे।

# अक्टूबर-नवंबर में मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। वर्ल्ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से लीग स्टेज पर प्रत्येक टीम 9 मुकाबले खेलेगी।

# भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 2023-24

साल के अन्त में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं।

 

IND vs WI

3 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस धमाकेदार ऑलराउंडर की एंट्री! ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली

SHUBHMAN GILL शुभमन गिल

शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप Final में स्पाइडर बनकर खेलने की जताई इच्छा, फैंस ने ऐसा धमकाया की उतर गया भूत