/sky247-hindi/media/post_banners/RiNU9YYsqVP7J06ItbCy.png)
Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)
वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई यानि शुक्रवार से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज के उप-कप्तान रवींद्र जडेजा सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी-20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज से साथ खेलेगा। रोहित शर्मा को वनडे मुकाबलों के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह सिर्फ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है।
जडेजा के बाएं घुटने पर लगी चोट
भारतीय टीम के ऑल राउंडर और इस वनडे सीरीज के उपकप्तान रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लग गई है और उन्हें मेडिकल टीम की अनुमति के बाद खेलने दिया जाएगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा को उनकी चोट की गंभीरता के आधार पर खेलने दिया जाएगा। यदि चोट जल्दी ठीक हो जाती है तो वह आगामी मैचों में वापसी करेंगे लेकिन अगर चोट गहरी रही तो जडेजा को पूरी श्रृंखला से बाहर भी बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैंड के हालिया दौरे पर जडेजा ने टीम में काफी योगदान दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है कि जडेजा वनडे सीरीज से बाहर होंगे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे। तब तक उनकी चोट ठीक हो जानें की आशा रहेगी।
उपकप्तान की जगह हुई खाली
टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के हिसाब से टीम में उपकप्तान को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाएगी। लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उप-कप्तानी के बारे में आखरी फैसला लेंगे।
मैच का शेड्यूल:
वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच- 22 जुलाई
दूसरा मैच- 24 जुलाई
तीसरा मैच- 27 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच- 29 जुलाई
दूसरा टी20 मैच- 01 अगस्त
तीसरा टी20 मैच- 02 अगस्त
चौथा टी20 मैच – 06 अगस्त
पांचवा टी20 मैच- 07 अगस्त