Advertisment

भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, रवींद्र जडेजा हो सकते हैं वनडे सीरीज से बाहर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है कि जडेजा वनडे सीरीज से बाहर होंगे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई यानि शुक्रवार से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज के उप-कप्तान रवींद्र जडेजा सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment

भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी-20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज से साथ खेलेगा। रोहित शर्मा को वनडे मुकाबलों के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह सिर्फ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है।

जडेजा के बाएं घुटने पर लगी चोट

भारतीय टीम के ऑल राउंडर और इस वनडे सीरीज के उपकप्तान रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लग गई है और उन्हें मेडिकल टीम की अनुमति के बाद खेलने दिया जाएगा।

Advertisment

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा को उनकी चोट की गंभीरता के आधार पर खेलने दिया जाएगा। यदि चोट जल्दी ठीक हो जाती है तो वह आगामी मैचों में वापसी करेंगे लेकिन अगर चोट गहरी रही तो जडेजा को पूरी श्रृंखला से बाहर भी बैठना पड़ सकता है।

इंग्लैंड के हालिया दौरे पर जडेजा ने टीम में काफी योगदान दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है कि जडेजा वनडे सीरीज से बाहर होंगे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।  तब तक उनकी चोट ठीक हो जानें की आशा रहेगी।

उपकप्तान की जगह हुई खाली 

Advertisment

टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के हिसाब से टीम में उपकप्तान को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाएगी। लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उप-कप्तानी के बारे में आखरी फैसला लेंगे।

भारत की वनडे टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

मैच का शेड्यूल: 

वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच- 22 जुलाई
दूसरा मैच- 24 जुलाई
तीसरा मैच- 27 जुलाई

टी20 सीरीज 

पहला टी20 मैच- 29 जुलाई
दूसरा टी20 मैच- 01 अगस्त
तीसरा टी20 मैच- 02 अगस्त
चौथा टी20 मैच – 06 अगस्त
पांचवा टी20 मैच- 07 अगस्त

India General News Ravindra Jadeja India vs West Indies 2022 West Indies vs India