वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को एक महीने का आराम दिया गया है, जिसके बाद भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। यहां 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। पिछले कुछ दिनों से वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के कयास लगाए जा रहे थे।
आखिरकार फैंस का यह इंतजार पूरा हो चुका है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 23 जून को वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, टीम में कुछ नए चेहरों को मौका देकर चयनकर्ता ने सभी को चौंका दिया है। वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ी को उम्र के लिहाज से बाहर किया गया है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान
12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईपीएल और इसके बाद WTC फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को बतौर उपकप्तान शामिल किया गया है।
घरेलू सीजन में 80.21 की औसत से रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और 42.19 की औसत से घरेलू सीजन में 6 शतक जड़ चुके ऋतुराज गायकवाड को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। वहीं अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टेस्ट में वापसी की है। WTC फाइनल में रहाणे को छोड़कर अन्य बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आएं। ओवल के मैदान पर रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की। इसका इनाम रहाणे को टीम में चुनने के साथ उपकप्तान बनाकर बोर्ड ने दिया है।
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और उमेश यादव को आराम देकर चयनकर्ताओं ने मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट के साथ शामिल किया है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।