नितिन मेनन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ऐतिहासिक एशेज सीरीज में अंपायरिंग करने वाले पहले भारतीय अंपायर बनने वाले है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड के ग्रेड ए प्लस में शामिल नितिन मेनन एशेज सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबलों में फिल्ड अंपायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा मेनन ने कई वर्ल्ड कप मुकाबलों में भी अंपायरिंग की है। इस बीच मेनन ने भारतीय क्रिकेट से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा करके सभी को चौंका दिया है। मेनन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का नाम लिए बगैर अंपायर के फैसले को प्रभावित करने की ओर इशार करके बवाल खड़ा कर दिया है।
भारत में भारतीय टीम के लिए अंपायरिंग करना सबसे मुश्किल
जल्द ही एशेज में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पिछले कुछ बरसों में अपने सटीक फैसलों के चलते खूब मशहूर हुए हैं। मगर हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में मेनन ने भारतीय टीम को लेकर एक विवास्पद बयान देते हुए कहा है कि "जब भारतीय टीम घर में खेलती है तो मैच को लेकर चारों ओर खूब चर्चाएं होती हैं। इस बीच मैच के दौरान कई बड़े भारतीय खिलाड़ी हमेशा आप पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "वे हमेशा उन 50-50 फैसलों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करते हैं लेकिन अंपायर का काम होता है, बिना प्रभावित हुए फैसला देना। इसलिए जब कोई खिलाड़ी दबाव बनाने की कोशिश भी करता हैं तो हम इस बात पर ध्यान नहीं देते। इससे पता चलता है कि खिलाड़ियों के दबाव से फैसले को बदलने के बजाय मैं किसी भी स्थिति को संभालने के लिए काफी मजबूत हूं। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है।"
नितिन मेनन ने आगे बताया कि, "मुझपर अंपायरों के इंटरनेशनल पैनल का नेतृत्व करना की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे पास शुरुआत में बहुत ज्यादा अनुभव नहीं था। लेकिन पिछले तीन सालों ने मुझे अंपायर के तौर पर विकसित होने में मदद मिली है।" हालांकि फैंस इस बयान पर उनका जमकर मजाक उड़ाने लगे हैं।
यहा देखिए मेनन के बयान पर फैंस के रिएक्शन
This guy have given so many controversial decisions against Kohli both in international & IPL
— Mrinango C.Borty (VK fan) (@ViratKo66279185) June 17, 2023
But nitin menon is a match winner for india.
— Aqib Ramzan (@Aqibramzan9) June 17, 2023
Itna badd badd karne k baad bhi his 90% decision in case of Virat is always incorrect
— ZORO (@Fakiraaaaaa) June 17, 2023
Kaisay nahin kareinge. Gill tho insta stories bhar dega apni phir.
— 𝙳𝚎𝚡𝚝𝚎𝚛 (@DrCoverDrive) June 17, 2023
Open ur eyes first and give correct decisions rather than giving gyaan
— ✶ 🎀 𝒟𝒶𝓀𝓈𝒽 𝑔𝒾𝓁𝓁 🎀 ✶ (@screwgauge77) June 17, 2023
Yeah but boards can do through your earpiece.
— AGK (@itzme_av) June 17, 2023
Exposed endian players 😭
— Ma'az Shahid (@shahid_az) June 17, 2023
Han jaise tu bahot sahi decision deta hai
— Narwal ॐ (@negs154) June 17, 2023
But the real star players not social media star players like @imVkohli
— Ahmad Hassan Bobak (@ahmad_bobak) June 17, 2023