आईपीएल 2023 का सीजन अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खराब गुजरा है। मौजूदा सीजन में दिल्ली को लगातार पांच बार हार का सामना करना पड़ा है। 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली को 23 रनों से हराया।
दिल्ली के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन बैंगलोर के खिलाफ मैच में बदस्तूर जारी रहा। दिल्ली के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कोच व कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दिल्ली के डायरेक्टर सौरव गांगुली की कड़ी आलोचना की है।
दिल्ली का कमबैक करना बेहद मुश्किल - रवि शास्त्री
युवा भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में दिल्ली की कमान ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर के हाथों में है। डेविड वार्नर की मौजूदगी में दिल्ली सीजन की पहली जीत के लिए तरस रही है। दिल्ली के लिए यह सीजन अब तक एक बुरे सपने से कम नहीं रहा है। उसे लगातार पांच मुकाबलों में शिकस्त मिली है।
दिल्ली के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक न्यूज वेबसाईट से बात करते हुए कहा, 'दिल्ली के लिए इन पांच लगातार हार के बाद वापसी करना बड़ा मुश्किल है। दिल्ली के डगआउट में रिकी पोंटिंग से लेकर डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी हैं जिनको हारना पसंद नहीं है। इन खिलाड़ियों को जीत की आदत है, जब टीम इस तरह हारती हैं तो उनके लिए वापसी करना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
शास्त्री आगे कहते हैं कि हारना एक बात हैं, लेकिन दिल्ली जिस तरह से हार रहीं हैं वो हैरान करने वाला है। दिल्ली मुकाबले में बिना लड़े एकतरफा हार जाती है।
रवि शास्त्री ने अपने बयान में गांगुली की भी जमकर आलोचना की। शास्त्री ने कहा, 'इंडियन क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को लगा होगा की यह आसान काम है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन दिल्ली का रहा वो टीम के साथ डगआउट में बैठने के बजाय ऊपर बैठते नजर आएंगे। बता दें कि दिल्ली के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सीजन की टॉप चार टीमों में शामिल होना बेहद मुश्किल है।